Vistaar NEWS

Chhattisgarh: आय से अधिक संपत्ति के मामले में EOW ने सौम्या-रानू-विश्नोई के 19 ठिकानों पर की छापेमारी

Chhattisgarh News

रानु साहू , सौम्य चौरसिया, समीर बिश्नोई

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आय से अधिक संपत्ति के मामले में शुक्रवार को EOW ने बड़ी कार्रवाई की. ईओडब्ल्यू की टीम ने निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया के छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड, बैंगलोर में कुल मिलाकर 24 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की. छापे सौम्या चौरसिया, समीर बिश्नोई, रानू साहू कोरबा से जुड़े लोगों के ठिकानों पर मारे गए. अवैध कोल लेवी प्रकरण में आरोपी मनीष उपाध्याय गिरफ्तार भी हुई है.. दरअसल, कोयला घोटाले मामले में आय से अधिक संपत्ति मामले में नई FIR दर्ज कर EOW जांच कर रही है.

EOW ने सौम्या-रानू-विश्नोई के 19 ठिकानों पर की छापेमारी

बहुचर्चित कोयला घोटाले में IAS समीर बिश्नोई, सौम्या चौरसिया, रानू साहू के नाम सामने आने के बाद से ही उनसे जुड़े हुए ठिकानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही थी. पहले इन तीनों अधिकारियों की घर और कार्यालयों जांच की थी. अब उनके परिवारजनों और रिश्तेदारों से लिंक तैयार किया जा रहा है. कि क्या वह लोग भी सम्मिलित हैं. इस से पहले भी सौम्या चौरसिया और रानू साहू परिवार जनों के नाम से संपत्ति खरीदने का खुलासा हुआ था.  EOW ने 2 जुलाई को आय से अधिक संपत्ति होने को लेकर नई FIR दर्ज की है. अब छत्तीसगढ़ में जांच होने के बाद दूसरे राज्यों में भी तीनों अधिकारियों के परिवारजन और रिश्तेदारों के यहां छापेमारी कर वहां से लिंक का पता लगाया जा रहा है. एसीबी की तरफ से जारी बयान के अनुसार छापे राजस्थान व रायगढ़ में 02- 02 स्थानों पर, बैंगलौर, जमशेदपुर (झारखंड), कोरबा, गरियाबंद में 1- 1 स्थान पर, महासमुंद में 03 स्थान पर, दुर्ग में 08 स्थानों पर और रायपुर में 05 स्थानों पर, इस प्रकार कुल 24 स्थानों पर कार्यवाही की गई है.

इस दौरान अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं जिनसे भारी मात्रा में बेनामीसंपत्तियों का पता चला है. वाहनों से संबंधित बहुत से दस्तावेज और अनेक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे लेपटॉप, मोबाइल एवं पेन ड्राइव भी बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस के दिन गौरेला पेंड्रा मरवाही में बांटा नॉनवेज भोजन, 3 आरोपी गिरफ्तार

जानिए किनके यहां पड़ा छापा

लोकेशन कोरबा – जिले ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ठेकेदार एमएस पटेल के घर पर एसीबी की टीम पहुंची. इस घर में सौम्या चौरसिया की छोटी बहन की शादी इस परिवार में हुई है

लोकेशन भिलाई – होटल व्यवसायी अनिल पाठक के घर पर एसीबी की टीम ने दबिश दी. इस वेबसाइट का संबंध समीर बिश्नोई से बताया जा रहा है..

लोकेशन रायगढ़ –  घोटाले से जुड़े नवनीत तिवारी के घर आज तड़के सुबह एसीबी ने दबिश दी. लेकिन उनके घर में ताला लटका हुआ मिला.. पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर उनके घर में नोटिस चस्पा कर दिया है…

लोकेशन गरियाबंद – जिले के पाण्डुका यानी कि रानू साहू के मायके में भी टीम में दबाशी दी.. यहां इससे पहले भी टीम 3 महीने पहले दबिश दे चुकी है..

लोकेशन राजस्थान – राजस्थान के अनूपगढ़ स्थित समीर बिश्नोई के ससुराल में EOW टीम ने सर्चिंग की.

लोकेशन झारखंड – सौम्या चौरसिया के बैंगलोर स्थित घर और झारखंड के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई..

एसीबी ने 19 स्पेशल टीम की थी तैयार

एसीबी ने इन अफसरों के यहां छापा मारने के लिए 19 स्पेशल टीम तैयार की थी. हालांकि, एसीबी के पास इतनी बड़ी टीम नहीं है. सो समझा जाता है कि राज्य पुलिस से भी फोर्स लिया गया होगा. मगर कार्रवाई इतनी गोपनीय रखी गई कि किसी को कानो कान खबर नहीं हो पाई. एसीबी की 19 टीमें 14 अगस्त को राजस्थान और झारखंड के लिए रवाना हो गई थी. रायगढ़ और भिलाई के लिए कल देर रात रायपुर एयरपोर्ट के एक सूनसान जगह पर एसीबी के अधिकारी एकत्रित हुए और वहां से भी टारगेट के लिए रवाना हुए.

ये तीनों अधिकारी वर्तमान में कोयला घोटाले के मामले में रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद हैं. इन पर कोयला लेवी के मामले में ईडी द्वारा सबसे पहले कार्रवाई की गई थी. इसी जांच में इनकी संलिप्तता सामने आई और अब EOW द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में इन पर कार्रवाई जारी है.

Exit mobile version