Vistaar NEWS

Chhattisgarh: कांकेर में भीषण गर्मी का कहर, लू की चपेट में आकर ट्रक ड्राइवर की हुई मौत

Chhattisgarh News

फाइल इमेज

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ समेत कांकेर जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी है, जिले के चारामा में एक ट्रक ड्राइवर की लू की चपेट में आने से मौत हो गई है. सीएमएचओ डॉ अविनाश खरे ने मामले की पुष्टि की है.

लू की चपेट में आने से ट्रक ड्राइवर की हुई मौत

बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी में ट्रक ड्राइवर लगातार दो दिनों से ट्रेवल कर रहा था, विशाखापटनम से चारामा डामर लेकर आने के बाद प्लांट में उसकी तबियत बिगड़ गई, जिसे तत्काल चारामा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला का रहने वाला निसार अहमद विशाखापटनम से डामर लेकर चारामा के कहाड़गोंदी गांव पहुंचा था, जहा अचानक उसकी तबियत बिगड़ी और वह बेहोश हो गया, जिसके बाद मजदूरों ने उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में 38 किलो गांजा के साथ पांच महिलाएं गिरफ्तार, एक ही गांव की हैं सभी

CMHO ने दी जानकारी

सीएमएचओ अविनाश खरे ने बताया कि मृतक के शरीर का तापमान 106 डिग्री तक पहुंच गया था, जिससे उसके शरीर के अंगो ने काम करना बंद कर दिया था। डॉ खरे ने लोगो से अपील की है कि जब तक जरूरी ना हो घर से बाहर बिलकुल ना निकले साथ ही अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीते रहे, उन्होंने कहा कि इस समय गर्मी से बचाव बेहद जरूरी है, अपनी सेहत का ध्यान रखने की अपील उन्होंने की है।

Exit mobile version