Vistaar NEWS

Chhattisgarh News: 20 साल के बीमार बेटे को लेकर सीएम कैंप कार्यालय बगिया पहुंचे परिजन, मुख्यमंत्री साय ने दिया इलाज कराने का आश्वासन

Chhattisgarh News

परिजन की समस्या सुनते सीएम विष्णुदेव साय

Chhattisgarh News: मतदान करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर अपने निवास बगिया पहुंचे, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से इलाज की सहायता के लिए गोरिया निवासी ग्रामीण अपने 20 वर्षीय पुत्र को लेकर सीएम कैंप कार्यालय बगिया पहुंचे. पीड़ित के परिजनों ने आवेदन देकर मुख्यमंत्री से इलाज के लिए सहायता की गुहार लगाई.

सीएम विष्णुदेव साय ने दिया इलाज कराने का आश्वासन

इसके बाद मुख्यमंत्री ने स्वयं पीड़ित के पास जाकर उनका हाल चाल जाना और बेहतर इलाज के लिए रायपुर के उच्च अस्पताल में इलाज कराने का आश्वासन भी दिया. पीड़ित के पिता ने सीएम साय को बताया कि 12वीं पढ़ने के बाद उनके बेटे की तबियत अचानक बिगड़ी और पूरा शरीर कमजोर हो गया. जिससे चलने-फिरने में दिक्कत हो गई,आर्थिक समस्या की वजह से बड़े अस्पताल में इलाज के लिए उनके लिए चुनौती बन गई थी, सीएम साय के आश्वाशन के बाद उनके लिए एक उम्मीद की नई किरण दिखने लगी है.

ये भी पढ़ें- सरगुजा के लाल आतंक वाले इलाके में हुई बंफर वोटिंग, 10 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद

रोज अपनी समस्या लेकर सीएम कैम्प कार्यालय पहुंचते है लोग

गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज कराकर थक चुके परिजन अब आस लगाकर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया पहुंच कर मदद की गुहार लगा रहे हैं, रोजाना कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय व सीएम साय के निजी सहायक द्वारा जन दर्शन लगाकर लोगों की समस्या सुनी जाती है, और लोगों की समस्या पर त्वरित निराकरण भी किया जाता है, जिससे लोगों का बगिया स्थित सीएम कैंप कार्यालय एक आशा की केंद्र बनते जा रहा है.

बता दें कि सीएम कैंप कार्यालय बगिया में विगत चार महीनों में इलाज के 400 से अधिक मामले आ चुके हैं, और मरीजों को यहां से इलाज के लिए समुचित व्यवस्था कर उच्च अस्पताल भेज कर सफल इलाज भी कराया जा चुका है.

Exit mobile version