Vistaar NEWS

Chhattisgarh: खैरागढ़ संगीत यूनिवर्सिटी की पूर्व प्रभारी कुल सचिव पर FIR दर्ज, जाति को लेकर सहकर्मी को कर रही थी प्रताड़ित

Chhattisgarh News

प्रभारी कुल सचिव डॉ नीता गहरवार

Chhattisgarh News: कई महीनों से खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय मीडिया की सुर्खिया बटोर रहा रहा है ,अब एक बार फिर से एशिया का पहला संगीत विश्वविद्यालय चर्चा में आ गया है. इस बार विश्वविद्यालय के कत्थक नृत्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ जितेश गढ़पायले ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. डॉ जितेश गढ़पायले ने मई 2024 में खैरागढ़ पुलिस अधीक्षक को लिखित में शिकायत दी थी. जिसमे उन्होंने बताया कि वे 2007 से विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं, लेकिन मोक्षदा चंद्राकर के कुलपति बनने के बाद से ही वि.वि. प्रबंधन उनके साथ दुर्व्यवहार और मानसिक प्रताड़ना कर रहा है.

संगीत यूनिवर्सिटी की पूर्व प्रभारी कुल सचिव पर FIR दर्ज

डॉ जितेश ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि विश्वविद्यालय की तत्कालीन प्रभारी कुल सचिव डॉ नीता गहरवार के द्वारा उन्हें जातिगत दुर्भावना के चलते निलंबित भी किया. ऐसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए डॉ जितेश गढ़पायले ने लिखित शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने जाँच की और जाँच में शिकायत सही पाए जाने पर अब पुलिस ने पूर्व प्रभारी कुल सचिव नीता गहरवार पर FIR दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- देवेन्द्र यादव की गिरफ़्तारी को लेकर कांग्रेस ने प्रदेशभर में किया प्रदर्शन, नारकोटिक्स व CBI जांच की कर रहे मांग

जाति को लेकर सहकर्मी को कर रही थी प्रताड़ित

वहीं पूरे मामले को लेकर खैरागढ़ एसडीओपी लालचंद मोहले ने बताया कि, डॉ जितेश गढ़पायले के द्वारा शिकायत किया गया था कि विश्वविद्यालय की अधिष्ठाता हैं नीता गहरवार जिनके द्वारा लगातार जातिगत भेदभाव कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है जिसकी जाँच की गई और जाँच में जितेश का आरोप सही पाया गया है. जिसके बाद नीता गहरवार के ख़िलाफ FIR दर्ज किया गया है, और मामले को विवेचना में लिया गया है.

Exit mobile version