Chhattisgarh News: सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में पिछले 12 दिनों के भीतर विशेष पिछड़ी पंडो जनजाति के पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल, प्रसव के दौरान मौत हो गई. सर्व विशेष पिछड़ी जनजाति समिति ने स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक से की शिकायत, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.
गर्भवती महिला व बच्चे की हुई मौत
समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से अस्पताल पहुंचने में देरी हुई और गर्भवती महिलाओं की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. शिकायत के बाद संयुक्त संचालक स्वास्थ्य ने बलरामपुर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच के आदेश दिए.