Vistaar NEWS

Chhattisgarh: बिलासपुर में 38 किलो गांजा के साथ पांच महिलाएं गिरफ्तार, एक ही गांव की हैं सभी

Chhattisgarh News

गांजा तस्करी में पकड़ी गई महिलाएं

Chhattisgarh News: जिले की पुलिस ने 38 किलो गांजा के साथ पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है. यह मादक पदार्थ साढे चार लाख रुपए का बताया जा रहा है. महिलाओं ने गांजे को प्लास्टिक बोरी में आटो क्रमांक CG 10 AD 9264 और CG 10 BJ 4414 में रखा था. जिसे पुलिस ने जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान दोनो आटो चालक अन्य सवारियों का इंतजार कर रहे थे, जबकि पांचो संदिग्ध महिलाएं आटो में पहले से ही बैठी थी. सरकन्डा थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने महिलाओं नाम और पता पूछा. महिलाओं ने पुलिस को अपना नाम ननकी सिसोदिया, इदिया गुआडा, तुलसी शिकारी, रूकमिला शिकारी और श्यामा शिकारी होना बताया.

ये भी पढ़ें- दुर्ग के थानों से अपराधिक तत्वों की फोटो वाले बोर्ड हो रहे गायब, एसपी ने दिए कड़े निर्देश

मटियारी गांव कि रहने वाली है सभी महिलाएं

महिलाओं ने बताया कि वे सभी मटियारी गांव की रहने वाली हैं. महिलाओं के पास रखी बोरियों की तलाशी ली गयी. 5 प्लास्टिक बोरियों में करीब 38 किलो गांजा बरामद किया गया. बरामद गांजा की कीमत करीब साढ़े 4 लाख रूपये हैं. 2 सवारी आटो को भी जब्त किया गया. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध किया गया है. सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.

Exit mobile version