Vistaar NEWS

Chhattisgarh: खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 5 जिलों की चावल मिलों पर की छापेमारी, कई हुए सील

Chhattisgarh news

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में धान खरीदी जोरों पर चल रही है. इस बीच प्रदेश में राजधानी रायपुर सहित 5 जिलों में खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. इसमें रायपुर, मुंगेली, रायगढ़, सक्ती और महासमुंद जिले शामिल है.

खाद्य विभाग ने 5 जिले के राइस मिलों पर की छापेमारी

  1. रायपुर जिले में आर.टी. राईस मिल (प्रो. प्रमोद जैन) का निरीक्षण किया गया. जहां खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत कस्टम मिलिंग के लिए पंजीयन कराने के बावजूद अनुमति और अनुबंध का निष्पादन नहीं किया गया था. सरकारी  धान का उठाव नहीं हो रहा था. टीम ने मिल परिसर को सील कर दिया. धान  और चावल जब्त किए गए हैं. इस कार्रवाई में तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे, नायब तहसीलदार राजेन्द्र चन्द्राकर और सहायक खाद्य अधिकारी बिंदु प्रधान शामिल थे.
  2. मुंगेली में कलेक्टर ने 2 राइस मिलों पर कार्रवाई की है. आस्था राइस मिल और आलोक राइस मिल बरेला के ऊपर प्रशासन ने कार्रवाई की है. कलेक्टर राहुल देव ने साफ तौर पर कहा है कि धान खरीदी में लापरवाही बरतने पर खैर नहीं होने वाली है.

कई राइस मिलों को किया गया सील

3. रायगढ़ में जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने रायगढ़ के 6 राइस मिलों में छापा मारा. अनियमितता और नियमों के उल्लंघन के कारण आनंदी और नारायण राइस मिल को सील किया गया है.

4. सक्ती जिले के जिले के चार राइस मिलरों पर छापेमारी की गई. बता दें कि धान का उचित रख रखाव नहीं रखने के कारण मिलरों पर कार्रवाई की गई. खाद्य विभाग, मार्कफेड और एफसीआई की संयुक्त टीम द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

5. महासमुंद में तीन राइस मिलों पर प्रशासन की छापेमार कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान
राईस मिल के धान चावल स्टॉक को सील किया गया और बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया है.

Exit mobile version