Chhattisgarh: देश भर में आज धूमधाम से गोवर्धन पूजा की जा रही है. जगह-जगह लोग पारंपरिक तरीके से गायों की पूजा कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी गोवर्धन पूजा की धूम देखने को मिल रही है. CM विष्णु देव साय ने प्रदेश वासियों को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास पर गोवर्धन पूजा का त्योहार पारंपरिक तरीके से मनाया.
पूर्व CM भूपेश बघेल ने मनाया गोवर्धन पूजा का पर्व
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में गोवर्धन पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने पूरे परिवार के साथ गाय को सोहाई बांधी और खिचड़ी खिला कर गाय माता की पूजा की. इसके बाद मौके पर राउत नाचा की भी प्रस्तुति हुई.
गौ-तिलक एवं पूजन के साथ आज रायपुर निवास में गोवर्धन पूजा संपन्न हुई.
गौ-माता और भगवान कृष्ण का आशीर्वाद हम सभी के जीवन में सुख एवं समृद्धि लेकर आए. pic.twitter.com/lEtEIVe3qw
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 2, 2024
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- ‘गौ-तिलक एवं पूजन के साथ आज रायपुर निवास में गोवर्धन पूजा संपन्न हुई. गौ-माता और भगवान कृष्ण का आशीर्वाद हम सभी के जीवन में सुख एवं समृद्धि लेकर आए. हमने गौठान बनाया था, लेकिन सरकार ने आज उसे बंद कर दिया है. साथ ही गौ तस्करी खूब हो रही है.’
छत्तीसगढ़ की खास रस्म सोहाई
देश भर में आज गोवर्धन पूजा की धूम है. छत्तीसगढ़ में भी गोवर्धन पूजा बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है. इस दिन छत्तीसगढ़ में एक खास रस्म सोहाई मनाई जाती है. गोवर्धन पूजा के दिन सुबह गांव के लोग गायों को नहलाकर बैंड–बाजे और राउत नाचा करते हुए गायों को सोहाई बांधते है. सोहाई रस्म में ग्रामीण टोली बनाकर गांव के हर घर में जाकर वहां मौजूद गौ माता को सोहाई बांधते हैं टोली को उपहार स्वरूप भेंट देने की भी प्रथा है.