Vistaar NEWS

Chhattisgarh: स्वर्गीय बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने छात्रों से की राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा

Chhattisgarh news

पूर्व सीएम भूपेश बघेल

Chhattisgarh News: प्रदेश भर में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया जा रहा है, इसके तहत आज कुम्हारी के स्वर्गीय बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय में भी नव प्रवेशी छात्रों का स्वागत करने पूर्व सीएम भुपेश बघेल पहुँचे, जहां उन्होंने छात्रों का स्वागत किया, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर छात्रों से चर्चा की, उन्होंने विधार्थियों के जीवन के करियर निर्माण काल में शैक्षणिक कार्यक्रमों की संभावनाओं पर भी अपना वक्तव्य दिया.

ये भी पढ़ें-  कीचड़ में तब्दील हुआ करोड़ का धान, 17 समितियों में 50 करोड़ का घोटाला, एफआईआर की तैयारी में प्रशासन

भूपेश बघेल पहुंचे स्वर्गीय बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कुम्हारी स्थित स्वर्गी बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय आने वाले समय और भी बेहतर सुविधा व्यवस्थाओं के साथ होगा, जमीन का अलॉटमेंट हो चुका है, बजट भी पारित हो चुका है, जल्दी महाविद्यालय विशाल रूप दिया जाएगा, महापौर चुनाव की प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि फिलहाल नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है, इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा और यदि प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होते भी तो उसके लिए राज्यपाल से अनुमोदन लेना आवश्यक है और यदि प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होते हैं, तो अभी मानसून सत्र में नोटिफिकेशन और बिल पारित हो जाता, लेकिन ऐसा हुआ नहीं फिलहाल इंतजार करना ही बेहतर होगा. महतारी वंदन को लेकर भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कई महिलाओं को महतारी वंदन का पैसा नहीं मिल रहा है, महिलाए फॉर्म नही भर पा रही है, इसके लिए बीजेपी की सरकार को संज्ञान लेना चाहिए.

Exit mobile version