Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में CGPSC की परीक्षा से सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले छात्रों के साथ ठगी हुई है. आरोप है कि शहर में UPSC-PSC कोचिंग के नाम पर छात्रों से 18 लाख रुपए ले लिए गए. इसके बाद कोचिंग के ब्रांच डायरेक्टर और उसकी पत्नी शहर से फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने ब्रांच डायरेक्टर और पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
UPSC-PSC कोचिंग के नाम पर ठगी
मामला राजधानी रायपुर स्थित कौटिल्य एकेडमी का है. इस कोचिंग के ब्रांच डायरेक्टर और उसकी पत्नी पर छात्रों से UPSC-PSC कोचिंग के नाम पर 18 लाख रुपए की ठगी का आरोप है. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद सरस्वती नगर पुलिस थाना में FIR दर्ज की गई है. दोनों के खिलाफ UPSC-CGPSC समेत अलग-अलग कई तरह के कॉम्पीटिटिव एग्जाम की तैयारी करवाने के नाम पर छात्रों से ठगी का आरोप है.
शिफ्टिंग का बहाना बोलकर हुए फरार
इस मामले में कोचिंग के छात्र और स्टाफ का कहना है कि शिफ्टिंग का बहाना बताकर क्लासेस बंद कर दी गईं. कहा गया कि कुछ दिनों में क्लासेस फिर से शुरू हो जाएंगी, लेकिन क्लास दोबारा शुरू नहीं हुई. कोचिंग के ब्रांच डायरेक्टर और उसकी पत्नी से जब छात्रों और पैरेंट्स ने कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की तो दोनों पहले बहाने बनाने लगे. कुछ दिनों बाद दोनों का नबंर भी ऑफ हो गया.
अब तक इस मामले में किसी भी अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- CG News: ई चालान से बचने, वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर में किया छेड़छाड़, पुलिस ने भेजा जेल
CGPSC भर्ती घोटाला मामला
CGPSC भर्ती घोटाला मामले में पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी से CBI की पूछताछ जारी है. टामन सोनवानी और श्रवण कुमार गोयल की CBI रिमांड आज खत्म हो रही है. CBI के अधिकारी दोनों को आज विशेष कोर्ट में पेश करेंगे. माना जा रहा है कि अधिकारी दोनों की रिमांड की तारीख बढ़ाने की मांग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: शादी का झांसा देकर आरोपी ने किया रेप, कोर्ट ने दी आजीवन कारावास की सजा