Chhattisgarh News: सीमान्त मुख्यालय (विशेष संक्रिया) सीमा सुरक्षा बल भिलाई, छत्तीसगढ़ द्वारा आनंद प्रताप सिंह, भा0 पु0 से0 महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय (विशेष संक्रिया) सीमा सुरक्षा बल भिलाई के मार्गदर्शन मे तारीख 14 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 चलाया जा रहा हैं.
इसी क्रम में स्वच्छता का संदेश देने के लिए दिनांक 17 सितंबर 2024 को सीमान्त मुख्यालय (विशेष संक्रिया) सीमा सुरक्षा बल भिलाई, छत्तीसगढ़ द्वारा ‘‘साइकिल रैली’’ का आयोजन किया गया. रमेश कुमार, उप महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय (विशेष संक्रिया) सीमा सुरक्षा बल भिलाई ने हरी झंडी दिखाकर साईकिल रैली का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिक सहित कुल 155 कर्मियों ने भाग लिया.
स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 का मुख्य लक्ष्य लोगों को स्वच्छता अभियान से जोड़ना तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. यह कार्यक्रम तारीख 14 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. इसके अंतर्गत स्वच्छता की भागीदारी 15 सितंबर से 20 सितंबर तक, सम्पूर्ण स्वच्छता 21 सितंबर से 25 सितंबर तक, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर 26 सितंबर से 01 अक्टूबर तक तथा स्वच्छ भारत दिवस 02 अक्टूबर को मनाया जाएगा.