Vistaar NEWS

Chhattisgarh: प्रदेश में 6 IAS अफसरों के विभागों में हुआ बदलाव, चंदन कुमार को मिला नियंत्रक खाद्य-औषधी प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार

Chhattisgarh News

फाइल इमेज

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 IAS अफसरों के विभागों में बदलाव किया गया है. इसमे IAS आर प्रसन्ना, निहारिका बारीक, चंदन कुमार, राजेंद्र कटारा, कुलदीप शर्मा के नाम हैं. 1997 बैच की निहारिका बारिक के पास प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और अतिरिक्त प्रभार विकास आयुक्त, प्रमुख सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी है. उनको महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

2006 बैच के डॉ. सी. आर प्रसन्ना के पास सचिव, सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी है, उनको महानिदेशक, ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान व सचिव, गृह एवं जेल विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है. 2007 बैच के हिमशिखर गुप्ता, सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग को वर्तमान प्रभार के साथ-साथ सचिव, गृह एवं जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

जारी नोटिस

ये भी पढ़ें- जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव को कांग्रेस ने बनाया बिहार का प्रभारी सचिव, प्रदेश में जमकर हो रही सियासत

चंदन कुमार बने नियंत्रक खाद्य एवं औषधी प्रशासन

2011 बैच के चंदन कुमार, विशेष सचिव, वित्त विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, विशेष सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को उनके वर्तमान प्रभारों के साथ-साथ नियंत्रक खाद्य एवं औषधी प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है. 2013 बैच के राजेन्द्र कुमार कटारा, संचालक, राज्य शैक्षिक और अनुसंधान परिषद तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक, राज्य साक्षरता मिशन, मिशन संचालक, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान को प्रबंध संचालक, पाठ्य पुस्तक निगम बनाया गया है. 2014 बैच के कुलदीप शर्मा को प्रबंध संचालक, पाठ्य पुस्तक निगम एवं नियंत्रक, खाद्य एवं औषधी प्रशासन के पद से हत्या दिया गया है. उनको रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएं के पद पर पदस्थ किया गया है.

Exit mobile version