Vistaar NEWS

Chhattisgarh: आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने शासकीय अमला रहे तैयार- रीना बाबा साहेब कंगाले

Chhattisgarh News

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली बैठक

Chhattisgarh News: रायपुर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने लोकसभा निर्वाचन के लिए सभी रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है, ऐसे में शासकीय अमला इसे कड़ाई से पालन करने के लिए हर स्तर पर तैयार रहें. वे आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग व जिला निर्वाचन अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थीं.

कंगाले ने कहा कि सभी जिलों में निर्वाचन की तैयारियों को अब अंतिम रूप देने का समय है. उन्होंने एमसीसी (मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट) लागू होने के बाद पहले 72 घंटों में किए जाने वाले सभी कार्यों की चेकलिस्ट तैयार करने पर जोर दिया. इसके लिए उन्होंने नोडल अधिकारी नियुक्त करने से लेकर विभिन्न समितियों के गठन संबंधी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए.

85 वर्ष या उससे अधिक उम्र व दिव्यांग मतदाता डाक मतपत्र से कर सकेंगे मतदान

कंगाले ने अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन अधिकारी की विश्वसनीयता और निष्पक्षता ही उसकी योग्यता की कसौटी है. ऐसे में प्रशासन की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. इस अवसर पर उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डाक मतपत्र संबंधी नए संशोधन का उल्लेख करते हुए बताया कि अब 85 वर्ष या अधिक आयु के मतदाता को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी. पूर्व में 80 वर्ष या अधिक उम्र के मतदाता को यह सुविधा प्रदान की गई थी. इसके अलावा पहले की तरह दिव्यांग मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा जारी रहेगी. यह पहली बार होगा कि 85 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाता के लिए डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जबकि यह पहले 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाता के लिए उपलब्ध थी. इसकी अधिसूचना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली से रायपुर लौटे PCC चीफ दीपक बैज, बोले- 11 सीटों पर कांग्रेस ने अपना चेहरा ढूंढ लिया

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

समीक्षा बैठक के दौरान उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यू एस अग्रवाल ने नामांकन प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन के दौरान रैली, वाहन, प्रचार सामग्री सहित विभिन्न अनुमतियों जैसे विषयों पर प्रकाश डाला. इस दौरान उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय अग्रवाल ने मतदाता सूची की तैयारी, डाक मतपत्र, ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिकली ट्रांस्मीटड पोस्टल बैलेट सिस्टम), डाक मतदान हेतु सुविधा केन्द्र, सेवा मतदाता, मतदान दलों की तैयारियों जैसे विषयों पर प्रस्तुतिकरण दिया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, जिलों के कलेक्टर व सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे.

Exit mobile version