Chhattisgarh News: बलौदा बाजार में 10 जून को हुई हिंसा पर सरकार ने कड़ी कार्रवाई की गई है. राज्य सरकार ने बलौदा बाजार के कलेक्टर केएल चौहान और एसपी को हटा दिया है.
बलौदा बाजार के कलेक्टर और एसपी को हटाया
बलौदा बाजार में 10 जून को सतनामी समाज ने उग्र प्रदर्शन किया था. जिसके बाद राज्य सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बलौदा बाजार के कलेक्टर केएल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को हटा दिया है. बता दें कि केएल चौहान की जगह दीपक सोनी नए कलेक्टर होंगे. वहीं विजय अग्रवाल को बलौदा बाजार का एसपी बनाया गया है. इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- केंद्र ने फिर भेजी छत्तीसगढ़ को 4,761 करोड़ की राशि, किरण देव बोले- पीएम मोदी का राज्य से अटूट नाता
CM विष्णु देव साय ने कल ली थी हाई लेवल मीटिंग
बलौदा बाजार में हुई हिंसा को लेकर सीएम ने मंगलवार को हाई लेवल मीटिंग की थी, उन्होंने अपने सभी दौरे रद्द कर दिए थे. वहीं हाई लेवल मीटिंग के बाद मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, दयाल दास बघेल और टंक राम वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और सरकार का पक्ष रखते हुए कांग्रेस पर आरोप भी लगाया था.
10 जून को बलौदा बाजार में हुई थी हिंसा
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में 10 जून को सतनामी समाज ने उग्र प्रदर्शन किया था. अमर गुफा में तोड़फोड़ के मामले में प्रदर्शनकारियों ने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है. लेकिन राज्य सरकार ने का मामले में न्यायिक जांच का आदेश दिया था. इससे नाराज सतनामी समाज के हजारों लोगों ने आज बलौदा बाजार जिला में जमकर उत्पात मचाया. सतनामी समाज के प्रदर्शनकारियों ने बलौदा बाजार जिले में 200 से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.