Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सरकार अब नक्सलवाद पर निर्णायक लड़ाई लड़ रही है. प्रदेश में कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही है जिसके कारण नक्सलवाद को खत्म किया जा सके. सरकार लगातार नक्सलियों को वार्ता के लिए प्रस्ताव भेज रही है इसके अलावा पुनर्वास के लिए सुझाव भी मांग रही है. वही अब नक्सलियों से अंतिम लड़ाई के लिए रणनीति भी तैयार की जा रही है जिसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर भी आने वाले हैं इसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा बहुत खास – विजय शर्मा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा बहुत खास होने वाला क्योंकि इस बैठक में नक्सल ऑपरेशन से जुड़े तमाम अधिकारी मौजूद रहने वाले हैं.छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म कैसे हो इसकी रणनीति बनाई जाएगी.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे पर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा गृह मंत्री जी का आगमन है. विभिन्न विषयों को लेकर उनका आगमन है. निर्णायक चर्चा तो जनता ने प्रारंभ कर दिया है. निर्णायिकता तो बस्तर की आदिवासियों के मन में है.
ये भी पढ़ें- प्रदेश में गौमाता पर सियासत, गायों को जबरन सरकारी दफ्तरों में बांधने पहुंचे कांग्रेसी, सीएम ने साधा निशाना
आदिवासियों के बीच टेरर पैदा ना कर अब उनके लिए कुछ करें – अमरजीत भगत
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं इस पर कांग्रेस अब तंज कस रही हैं.पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा भाजपा को मौका मिला है और काम कर रहे हैं. अब रिजल्ट आना चाहिए और आदिवासियों के लिए योजना शुरू करनी चाहिए. आदिवासियों के बीच टेरर पैदा ना कर अब उनके लिए कुछ करना चाहिए.
बस्तर में नक्सलवाद खत्म करने को लेकर बीजेपी सरकार गंभीर नजर आ रही है. यही कारण है कि केंद्रीय गृहमंत्री ने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए 3 साल का वक्त आम जनता से मांगा है. अब दिखने वाली बात होगी की बैठक में नक्सलवाद खत्म करने को लेकर क्या कुछ रणनीति तैयार की जाती है.