Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ के सांसदों ने कितना निभाया ‘सांसद धर्म’? जानिए कौन हैं संसद में सबसे ज्यादा मौजूद रहने और सवाल पूछने वाले सांसद

Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ के लोकसभा सांसद (फाइल फोटो)

Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ के लोकसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. जनता अब नए सांसदों के चुनने के लिए मापदंड तय कर रही है. इस बीच सवाल ये भी है कि छत्तीसगढ़ से सांसदों ने पिछले 5 वर्षों में अपनी सांसद धर्म को कितना निभाया. छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें है. जिसमें 9 सीटें भाजपा के पास और दो कांग्रेस के कब्जे में हैं.

छत्तीसगढ़ के सांसदों ने पूछे 1671 सवाल

संसद में सबसे ज्यादा सवाल पूछने वाले सांसद वर्तमान में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव हैं. उन्होंने ने अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान संसद में 372 सवाल पूछे हैं. सबसे कम सवाल पूछने वाले सांसद भी भाजपा से आती हैं, उनका नाम रेणुका सिंह है. जो सरगुजा से सांसद चुनी गई थीं.इन्होंने पिछले 5 वर्षों में एक भी सवाल नहीं पूछा है.

1. बिलासपुर पूर्व सांसद अरुण साव ने पूछे 372 सवाल..
2. बस्तर सांसद दीपक बैज ने पूछे 301 सवाल.
3. दुर्ग सांसद विजय बघेल ने पूछे 277 सवाल.
4. रायपुर सांसद सुनील कुमार सोनी ने पूछे 158 सवाल.
5. महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने पूछे 128 सवाल.
6. ज्योत्सना महंत कोरबा सांसद ने पूछे 116 सवाल.
7. गोमती साय रायगढ़ पूर्व सांसद ने पूछे 108 सवाल.
8. राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने पूछे 106 सवाल.
9. कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने पूछे 101 सवाल.
10. गुहाराम अजगले जांजगीर चांपा सांसद ने पूछे 4 सवाल.
11. रेणुका सिंह सरगुजा पूर्व सांसद ने पूछे 0 सवाल.

ये भी पढ़ें- बूढ़े हो चले हाथ फिर भी बेजान लकड़ियों में अपनी कला से डालती हैं जान….कुछ ऐसी है शांति बाई की कहानी

कौन सबसे ज्यादा रहे मौजूद

कांकेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद मोहन मांडवी ने लोकसभा में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज है. 17 वी लोकसभा में सांसद मोहन मांडवी एक भी दिन नहीं चूके, जिसको लेकर संसद सत्र के दौरान सांसद मोहन मांडवी का सम्मान भी किया गया था. हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने सांसद मोहन मांडवी का टिकट काट दिया है. उनकी जगह भोजराम नाग को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

उप मुख्यमंत्री और बिलासपुर से सांसद रहे अरुण साव की संसद में उपस्थिति 88 प्रतिशत रही. जांजगीर-चांपा के सांसद गुहाराम अजगल्ले की उपस्थित संसद में 96% प्रतिशत रही. रायपुर के सांसद सुनील सोनी की उपस्थिति 96% प्रतिशत रही हैं. वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और बस्तर से सांसद दीपक बैज की उपस्थिति 96% प्रतिशत रही है. दुर्ग से सांसद विजय बघेल की उपस्थिति 86 प्रतिशत रही. राजनादगांव के सांसद संतोष पाण्डेय ने 79 प्रतिशत उपस्थिति रही. कोरबा से कांग्रेस की महिला सांसद ज्योत्सना महंत की 72 प्रतिशत उपस्थिति रही .महासमुंद से सांसद चुन्नी लाल साहू की उपस्थिति 88 प्रतिशत है. भाजपा से रायगढ़ सांसद गोमती साय की उपस्थिति 93 प्रतिशत रही है.

केंद्र और राज्य में अलग सरकार होने के कारण नहीं बना समन्वय

छत्तीसगढ़ में भाजपा के नौ सांसद हैं. पूरे कार्यकाल के दौरान केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में कांग्रेस की सरकार रही. इस कारण कोई भी बड़ी उपलब्धि छत्तीसगढ़ के सांसदों के नाम नहीं है. भाजपा के सांसद कहते हैं कि राज्य सरकार के विफलता के कारण काम नहीं कर पाए. वही कांग्रेस के सांसदों का कहना है कि केंद्र सरकार राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही थी.

Exit mobile version