Vistaar NEWS

Chhattisgarh: पीएम जनमन योजना कैसे बदलेगा आदिवासियों का जीवन? जानिए इस स्कीम में क्या है खास

Chhattisgarh News

फाइल इमेज

Chhattisgarh News: पीएम जनमन योजना से वनांचलों में बदलाव की बयार बहने लगी है. सुदूर वनाच्छादित गांवों में निवासरत बैगा और बिरहोर आदिवासियों के दिन अब बदलने लगे हैं. उनके लिए विकास के रास्ते खुलने लगे हैं, उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है.
पीएम जनमन योजना के तहत 3 साल में 11 गतिविधियों के अंतर्गत पीव्हीटीजी का सामाजिक-आर्थिक उत्थान किया जाना है.

पीएम जनमन योजना में इन चीजों पर किया जाएगा काम

इस कार्य योजना में पक्के मकान, संपर्क मार्ग, स्वच्छ जल, मोबाइल-चिकित्सा, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी निर्माण, वन धन केंद्र की स्थापना, बहुउद्देशीय केंद्र निर्माण, विद्युतीकरण प्रकाश व्यवस्था ग्रिड प्रणाली, मोबाइल टावर की स्थापना, कौशल विकास कोजिले में निवासरत बैगा और बिरहोर आदिवासियों को अन्य योजनाओं के साथ ही मनरेगा के तहत विभिन्न कार्यों से भी लाभान्वित किया जा रहा है. मनरेगा के तहत डबरी निर्माण के लिए 10 कार्य स्वीकृत किए गए हैं. जिनमें से 6 पूर्ण किए जा चुके है. इसी तरह भूमि विकास के अंतर्गत समतलीकरण व मेढ़ बंधान हेतु 51 कार्यो की मंजूरी दी गयी है, जिनमें से 40 पूर्ण किए गए है.

ये भी पढ़ें- बलरामपुर प्रशासन के संरक्षण में महानदी में हो रहा रेत का अवैध खनन व भंडारण, माफियाओं पर नहीं हो रही कार्रवाई

बकरी शेड के लिए 20, पशु शेड के लिए 17, कूप निर्माण के लिए 7 कार्य मंजूर किए गए हैं, ये सभी कार्य अभी प्रगति पर हैं. ऐसे ही शासन द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं का लाभ दूर दराज के गांवों में निवास कर रहे ग्रामीणों व किसानों को दिया जा रहा है. सुदूर क्षेत्रों के लोगों को समय-समय पर योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है, ताकि उन्हें शासन द्वारा प्रदान किए जा रहे योजनाओं से सूचना के अभाव में वंचित न होना पड़े. डबरी बनने से वहां के लोगों के बंजर भूमि भी उपजाऊ हो रही है. जमीन के उपजाऊ होने से खेती के कार्यो में भी बड़ी मदद मिल रही है. डबरी के निर्माण से अच्छी फसल प्राप्त हो होने का अनुमान किसानों द्वारा लगाया जा रहा है. इस तरह डबरी निर्माण से उन्हें दोहरा फायदा हो रहा है. खेती के समय फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की सुविधा मिल सकेगी.

ये योजनाएं है खास

इसके अतिरिक्त पीवीटीजी को शत प्रतिशत आधार कार्ड, उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, जन-धन खाता, पीएम विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मातृ वंदना योजना, सुरक्षित मातृ अभियान, राष्ट्रीय डायलिसिस, सिकलसेल रोग उन्मूलन, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा पेंशन का भी लाभ दिया जाना है. सम्मिलित किया गया है.

Exit mobile version