Chhattisgarh News: खैरागढ़ जिला से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. हम बात कर रहे पूरे एशिया में विश्व प्रसिद्ध पहली संगीत विश्व विद्यालय, इन्दिराकला संगीत विश्व विद्यालय की जहाँ पर देश व विदेश से बच्चे संगीत के क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण करने प्रतिवर्ष आते हैं. विश्वविद्यालय प्रबंधन पिछले कई वर्षों से आये दिन किसी न किसी विवाद के चलते सुर्खियों में बना ही है. चाहे कुलपति को हटाने का मामला हो या यहाँ के कर्मचारियों की नियुक्ति के मामले में निलंबन का हो.
छात्रों को पहले पास किया, फिर कर दिया फेल, ABVP ने सौंपा ज्ञापन
विश्वविद्यालय प्रबंधन एक बार फिर सुर्खियों में है , आपको बता दें कि यहाँ अध्ययन करने वाले छात्रों ने विश्विद्यालय पर आरोप लगाया है कि उन्हें पहले पास किया गया उसके बाद फिर फेल की घोषणा कर दिया गया है. जिससे परेशान होकर इंदिरा कला संगीत वि.वि. के स्टुडेंट्स अपने परिजनों सहित ABVP के साथ वि.वि. प्रशासन को मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. पूरे मामले को लेकर कुलपति के नाम कुलसचिव प्रेमकुमार पटेल को सौंपे ज्ञापन में ABVP के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलशन भगत ने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कार्यवाही एवं फेल किये गए छात्रों को पास किये जाने के सबन्ध में ज्ञापन सौंपा है.
ये भी पढ़ें- नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेलवे लाइन का होगा काम, 80 ट्रेनें रहेंगी रद्द
विश्विद्यालय द्वारा फेल छात्रों ने बताई समस्या
फेल किये गए छात्रों ने बताया कि बीते दिनो संगीत विवि के कला संकाय मे अध्ययनरत एमए के सभी बारह विद्यार्थियों को घोषित परीक्षा परिणाम में पास बताया गया था. जिसके चलते उन्होंने अगली सत्र की कक्षा में शुल्क जमा करके प्रवेश भी ले लिया है. साथ ही नियमित रूप से इस सत्र में होने वाली कक्षा में अध्ययन भी कर रहे हैं. अब फेल कर दिए जाने पर उनका पूरा साल खराब हो जाएगा साथ ही आर्थिक नुकसान भी होगा.
आखिर इतना बड़ा लापरवाही, कौन है जिम्मेदार?
जबकि छात्रों को प्रबंधन के द्वारा लिखित जानकारी अंक सहित उन्हें दी गई थी जिसके आधार पर ही उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश दिया गया है। लेकिन अंकसूची लेने जाने पर बताया गया कि बारह में से चार अनुत्तीर्ण हो गए है. अभाविप ने मामले में गंभीरता से ध्यान देकर स्टुडेंट्स के भविष्य का ध्यान रखते हुए कारवाही की मांग की है. परीक्षा परिणाम में त्रुटि सुधार की मांग करते हुए उन्होंने कुलसचिव से छात्रहित को देखते हुए न्याय करने कहा है। अन्यतः भविष्यव में उग्र आंदोलन किये जाने की बात कही गयी है.
प्रेम कुमार पटेल (कुलसचीव इंदिरा कला संगीत विश्विद्यालय खैरागढ़)
विश्विद्यालय के कुलसचिव, जिला के एडीएम प्रेम कुमार पटेल ने मामले पर कहा है कि, छात्रों के द्वारा आवेदन आया है, मामले कि जांच की जाएगी साथ छात्रों को रिवेल हेतु कहा गया है.