Vistaar NEWS

Chhattisgarh: भारतीय डाक विभाग द्वारा रक्षाबंधन के लिए भाइयों तक राखी जल्द पहुंचाने के लिए किया ख़ास इंतजाम

Chhattisgarh News

भारतीय डाक

Chhattisgarh News: आगामी रक्षाबंधन पर्व को ध्‍यान में रखते हुए भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्राहकों के लिए विशेष व्‍यवस्‍थाएं की जा रही हैं.  इस व्‍यवस्‍था के तहत विशेष राखी, लिफाफा का प्रकाशन कराया गया ताकि इस लिफाफे का उपयोग कर राखियों को शीघ्रता से स्‍पीड-पोस्‍ट के माध्‍यम से प्रेषित किया जा सके.  यह विशेष लिफाफा रायपुर प्रधान डाक घर सहित रायपुर संभाग के सभी डाकघरों में उपलब्‍ध कराया गया है.

24 घंटे मिलेगी डाक सुविधा

इसके अलावा राखी प्रेषण के लिए पुजारी पार्क के सामने, टिकरापारा, रायपुर स्थित नेशनल सार्टिंग हब में चौबीस घंटे एवं प्रधान डाकघर में सुबह 08.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक और शहर एवं अन्‍य डाकघरों में स्‍पीड-पोस्‍ट बुकिंग की सुविधा उपलब्‍ध करायी गई है.

ये भी पढ़ें- CBI ने कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर 5 घंटे में क्या-क्या पूछा, पत्नी अनीता शुक्ला ने दी पूरी जानकारी

भाइयों तक जल्द पहुंचाई जाएगी राखी

अत्‍यधिक मात्रा में स्‍पीड-पोस्‍ट, रजिस्‍टर्ड पोस्‍ट, पार्सल बुकिंग के लिए रेलवे स्‍टेशन चौक के पास, गंज डाकघर परिसर में स्थित बल्‍क प्रोसेसिंग सेंटर में बुकिंग सुविधा उपलब्‍ध कराई गयी है, जहां बल्‍क में राखियां प्रेषित की जा सकती हैं. इस अवसर पर राखियां प्रेषित करने के लिए विशेष रूप से पीले रंग की पेटियां लगायी हैं, ताकि बहनों की राखियां भाईयों तक शीघ्रता से पहुंचाई जा सके.

Exit mobile version