Vistaar NEWS

Chhattisgarh: राजनांदगांव में विद्युत तार की चपेट में आने से मासूम की हुई मौत, विद्युत विभाग की लापरवाही से गई जान

Chhattisgarh News

विद्युत तार कि चपेट में आने से गई मासूम की जान

Chhattisgarh News: राजनांदगांव के डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के बाकल गांव निवासी दिलेश्वर साहू के 5 साल के बेटे दानेश्वर साहू की जान विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते चली गई.

ये भी पढ़ें- खुले आसमान के नीचे रखे गए करोड़ों के धान, मुंगेली के उपार्जन केंद्रों में 84 हजार क्विंटल धान हो रहे बर्बाद

परिजनों ने बताया कि पिछले शुक्रवार को आए आंधी तूफान में उनके बाड़ी से लगे हुए विद्युत पोल के तार टूट कर गिर गए जिनकी शिकायत शनिवार को उन्होंने तुमडीबोड विद्युत विभाग के अधिकारी के सामने किया, शिकायत के 6 दिन बाद भी तार चालू हालत में वैसे ही पड़ा रहा. विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने लाइन बंद भी नहीं किया पिछले. 6 दिनों से आज सुबह 7 बजे मासूम दानेश्वर खेलते खेलते तार की चपेट में आ गया. जिसके चलते आज साहू परिवार का चिराग बुझ गया. ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी के ऊपर आख़िर कब कार्रवाई होगी?

Exit mobile version