Vistaar NEWS

Chhattisgarh: अधिकारियों का कांग्रेसी भूत उतारना जरूरी, सांसद भोजराज के बयान पर रामविचार नेताम ने दी प्रतिक्रिया

Chhattisgarh news

कृषि मंत्री राम विचार नेताम

Chhattisgarh News: राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम आज एक दिन के कांकेर दौरे पर है, जहा वो कन्हारपुरी गांव में राम प्रसाद पोटाई के स्मृति में होने वाले कार्यक्रम और विशेष दशहरा पूजा में शिरकत करेंगे. रामविचार नेताम ने अपने कांकेर दौरे के दौरान बड़ा बयान दिया है, रामविचार नेताम ने अधिकारियों के ऊपर से कांग्रेस भूत उतारने की बात कहते हुए शासकीय योजनाओं में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने की चेतावनी दी है.

अधिकारियों का कांग्रेसी भूत उतारना जरूरी – रामविचार नेताम

मंत्री नेताम ने कांकेर सासंद भोजराज नाग के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे, विदित हो की एक दिन पहले सासंद भोजराज नाग ने पखांजूर में खुले मंच से अधिकारियों को चेतवानी देते हुए कहा था कि विकास कार्यों में भ्रष्टाचार बिलकुल बर्दाश्त नही किया जाएगा और भ्रटाचार में लिप्त अधिकारियों का नीबू काटकर भूत उतारने की बात सासंद ने कही थी, इस बयान पर केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि सासंद अधिकारियों के ऊपर से कांग्रेस का भूत निकालने की बात कह रहे थे, उन्होंने कहा कि 5 साल तक कांग्रेस की सरकार के दौरान बहुत से अधिकारियों पर कांग्रेस का भूत चढ़ गया था, अब प्रदेश में भाजपा की सरकार ने जिस भी अधिकारी पर कांग्रेस का भूत है उसे उतारा जाएगा और प्रदेश में भाजपा सरकार के सिद्धांतो पर विकास के कार्य पूर्ण किए जायेंगे.

Exit mobile version