Chhattisgarh News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रायपुर पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर CM विष्णु देव साय के साथ कैबिनेट मंत्रियों, BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने उनका स्वागत किया. प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, सांसद और कई विधायक भी उनकी अगवानी करने पहुंचे. जेपी नड्डा अपने दौरे के दौरान जनसंघ से पार्टी से जुड़े गोपाल व्यास को 93 साल की उम्र में सदस्य बनाया है. जेपी नड्डा इस दौरान परिवार से भी उनका हाल-चाल जाना है.
जेपी नड्डा नालंदा परिसर में छात्रों को दिलाई सदस्यता
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नालंदा परिसर पहुंचे. जहां वह भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए. उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन भी मौजूद है. नालंदा परिसर पहुंचने पर भाजपा अध्यक्ष ने सबसे पहले छात्रों से लाइब्रेरी में संवाद किया.