Vistaar NEWS

Chhattisgarh: कांकेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, खूंखार एलओएस महिला नक्सली कमांडर सहित 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Chhattisgarh News

4 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कांकेर पुलिस के सामने खूंखार एलओएस महिला नक्सली कमांडर सहित चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. एलओएस महिला नक्सली कमांडर पर 2010 में 27 जवानों की हत्या का मामला दर्ज है. नक्सलियों के आत्मसमर्पण से कांकेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकरबचार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. नक्सली उत्तर बस्तर डिवीजन के कुएमारी एरिया कमेटी में सक्रिय थे. आत्मसमर्पित नक्सलियों में दो महिला नक्सली और दो पुरूष नक्सली शामिल है. चारो नक्सलियों पर 12 लाख का इनाम घोषित था.

ये भी पढ़ें- विस्तार न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, श्मशान घाट में डंप किये गए मेडिकल वेस्ट को किया गया डिस्पोज

खूंखार एलओएस महिला नक्सली कमांडर सहित 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर

कांकेर एसपी आई के एलिसेला ने बताया कि सुरजन्ना उर्फ सिताय कोर्राम कुऐेमारी एलओएस कमाण्डर थी जिस पर 5 लाख का इनाम घोषित था. इस पर 2007 से 2024 तक कुल 24 मामले दर्ज है. वही 2010 में नारायणपुर में एक घटना में 27 जवान शहीद हो गए थे उसमे यह महिला नक्सली शामिल थी. कुएमारी एरिया कमेटी सदस्य नरेश उर्फ लक्कू पुनेम इस पर भी पांच लाख रुपए का इनाम घोषित था. 2013 से 23 तक 5 नक्सली घटनाओ में शामिल रहा है. कुएमारी एलओएस सदस्य सागर उर्फ गंगा और अंजू उर्फ सरिता शोरी पर 1-1 लाख का इनाम घोषित था. दोनों नक्सली पर 2017 से 23 तक 12 नक्सल घटनाओ में शामिल रहे है. चारो नक्सलियों ने आज पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान तहत शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25-25 हजार का प्रोत्साहन राशि भी दिया गया है.

Exit mobile version