Chhattisgarh News: रायपुर प्रेस क्लब में आओ बनाए स्वस्थ छत्तीसगढ़ शिविर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए. इसमें पत्रकारों के लिए हार्ट, आंखों और दांतों के लिए चेकअप कैंप का आयोजन हुआ.
आओ बनाए स्वस्थ छत्तीसगढ़ शिविर में मंत्री टंकराम वर्मा हुए शामिल
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री टंकराम वर्मा बोले कि जो जिंदगी मिली है, वह बहुत कीमती है, इस जीवन को बिना किसी तनाव के आगे बढ़ाने में सदुपयोग करना चाहिए. आने वाले कल के चक्कर में हम कल को भूल जाते हैं, हमारी आचार-विचार बदल गए हैं, हमारा रहन-सहन बदल गया है, विचार को बदल जिंदगी बदल जाएगी विचार अच्छे रखें स्वस्थ रहेंगे.
मंत्री ने गाना गाकर लोगों को किया जागरूक
मंत्री ने गाना गाकर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने गाया….”सांसों का क्या भरोसा रुक जाए चलते-चलते…. जीवन है चार दिन की 2 दिन की है जवानी…. आएगा जब बुढ़ापा, थक जाएगा चलते-चलते…. सांसों का क्या भरोसा”
उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार साथियों के लिए अच्छा है आज की वातावरण में बीच-बीच में स्वास्थ्य का परीक्षण करना आवश्यक है इस पुनीत कार्य में जितने भी सहयोगी हैं उन सब को भी मैं बधाई देता हूं
1 नवंबर से धान खरीदी वाले दीपक बैज के बयान पर किया पलटवार
1 नवंबर से धान खरीदी करने पर दीपक बैज के बयान पर मंत्री ने पलटवार किया, उन्होंने कहा कि उनके कहने से क्या… हम किसान के बेटे हैं खेती करते हैं, हम अच्छे से जानते हैं कि 1 नवंबर को धान गीली होती है. खरीदी करने में दिक्कत होगी. इसलिए 15 नवंबर से धान खरीदी का सरकार ने जो फैसला लिया है वही ठीक है.