Chhattisgarh Liquor Scam: शराब घोटाले मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे नेहरू नगर पूर्व निवासी शराब कारोबारी होटल व्यवसायी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन के घर पर EOW ने छापे की कार्रवाई की है, बताया जा रहा है, कि EOW के एक दर्जन से अधिक अधिकारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को पुलिस कस्टडी में लेकर उनके घर पर आए थे.
त्रिलोक सिंह ढिल्लन को लेकर बंगले पर पहुंची EOW की टीम
पिछले दिनों EOW ने जब घर पर छापा मारा था, उसे समय त्रिलोक सिंह ढिल्लन घर से गायब थे. छापे की कार्रवाई के दौरान बहुत से अलमीरा सील कर दिए गए थे. आज पुलिस कस्टडी में लेकर त्रिलोक सिंह ढिल्लन को EOW के अधिकारी उनके नेहरू नगर पूर्व स्थित बंगले पर पहुंचे और इस समय बंगले के अंदर कार्रवाई की गई. बंगले के सभी गेटों पर सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी गेट पर तैनात थे, बताया जा रहा है कि इसी में से कुछ अधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खास विजय भाटिया के बंगले पर भी घुसे.
क्या है छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला?
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के ठीक पहले यह कथित शराब घोटाला सामने आया था. जिसे लेकर ईडी ने दावा किया था कि यह घोटाला पूरे 2000 करोड़ रुपए का है. साथ ही इस घोटाले में छत्तीसगढ़ के कई बड़े नेता और अफसरों के शामिल होने की भी बात की थी. वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी अनवर ढेबर की गिरफ़्तारी भी की गई थी.