Vistaar NEWS

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कई IAS अधिकारियों के तबादले, कुछ को मिला अतिरिक्त प्रभार

Chhattisgarh news

file image

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है, जहां IAS प्रसन्ना आर को आयुक्त उच्च शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है तो वहीं IAS नीलम नामदेव एक्का को सचिव मंत्रालय के रूप में पदस्त किया गया है. इसके साथ ही IAS जनक प्रसाद पाठक की आयुक्त बिलासपुर के रूप में पदस्थापना की गई है. इसके साथ ही IAS राजेंद्र कुमार कटारा को मिशन संचालक राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें- इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी में केंद्र ने दिखाया ठेंगा, मोदी सरकार छत्तीसगढ़ से लेना जानती है देना नहीं- कांग्रेस नेता ने लगाए आरोप

जारी नोटिस

इससे पहले हुए थे तबादले

कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला था। जहां 24 से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों की नवीन पद स्थापना के आदेश जारी किए गए थे. उप पुलिस अधीक्षक जिला सरगुजा शुभम तिवारी को अंतागढ़ जिला कांकर का पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बनाया गया था. रायपुर उप पुलिस अधीक्षक सुमित गुप्ता को जिला सुकमा का पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बनाया गया था. उप पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ठाकुर गौरव सिंह अब दंतेवाड़ा जिले में पुलिस अधीक्षक डीआरजी का पद दिया गया. कुलदीप बंजारे जो फिलहाल कांकर उप पुलिस अधीक्षक हैं. उन्हें जिला नारायणपुर में उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उप पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर जगदलपुर विशाल शर्मा अब जिला बीजापुर उप पुलिस अधीक्षक विशेष आसूचना शाखा का पद दिया गया.

Exit mobile version