Vistaar NEWS

Chhattisgarh: बलौदा बाजार में पुलिस विभाग में हुए बड़े तबादले, एएसपी को हटाया गया, इन अफसरों को मिली जिम्मेदारी

Chhattisgarh News

फाइल इमेज

Chhattisgarh News: बलौदाबाजार हिंसा के बाद पुलिस विभाग में बड़े तबादले किये गए है. बलौदाबाजार से अफसरों को हटाया गया है, और 4 नए अफसर को जिम्मेदारी दी गई है. जिले के एसपी सदानंद कुमार के बाद अब एएसपी अविनाश सिंह भी हटाए गए.

इन जगहों पर भी हुए तबादले

धमतरी के ASP अभिषेक सिंह को बलौदा बाजार का ASP बनाया गया, वहीं हेमसागर सिद्धार को भी बलौदा बाजार का ASP बनाया गया. बलौदा बाजार अनुविभागीय अधिकारी आशीष अरोरा को हटाया गया और जशपुर नक्सल ऑपरेशन के डीएसपी एश्वर्या चंद्रकार को बलौदा बाजार भेजा गया है. कौशल किशोर वासनिक को बलौदा बाजार का डीएसपी बनाया गया तो वहीं बलौदाबाजार में लॉ एंड ऑर्डर को कंट्रोल करने 4 बड़े पुलिस अधिकारियों को भेजा गया है.

Chhattisgarh News
तबादले का जारी आदेश

 

Exit mobile version