Vistaar NEWS

Chhattisgarh News: पोटाकेबिन में लगी भीषण आग, चार साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

Chhattisgarh News

पोटा कैबिन में लगी आग

Chhattisgarh News: बीजापुर के आवासीय कन्या पोटाकेबिन में बीती रात भीषण आग लग गई. आवापल्ली थानाक्षेत्र के चिंताकोंटा पोटाकेबिन में देर रात करीब 1 बजे आग लगी. इस वक्त छात्रावास में 300 छात्राएं मौजूद थीं. आग बड़ी ही तेजी से फैली, लेकिन स्थानीय लोगों की सहायता से किसी तरह छात्राओं को रेस्क्यू किया गया.

चार साल की बच्ची की जलकर मौत

वहीं कुछ दिनों पहले ही आश्रम में आई एक 4 वर्षीय बच्ची रात से ही लापता थी. आज सुबह आग बुझने के बाद रेस्क्यू के दौरान एक पूरी तरह जला हुआ शव बरामद हुआ है, अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह शव उसी लापता बच्ची का हो सकता है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. वहीं देर रात दमकल की गाड़ियों सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया गया.

ये भी पढ़ें – किसानों के हित में बड़ा फैसला, प्रति एकड़ 19 हजार रुपए अतिरिक्त देगी सरकार, जानिए कैबिनेट के बड़े फैसले

राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत शुरू की गई पोटाकेबिन व्यवस्था

पोटाकेबिन राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत शुरू की गई व्यवस्था है, जिसमें बस्तर में अस्थाई स्ट्रक्चर बना कर उसे आश्रम का स्वरूप दिया जाता है.

Exit mobile version