Vistaar NEWS

Chhattisgarh: विधायक देवेन्द्र यादव को कोर्ट से राहत नहीं, 7 दिन और बढ़ी रिमांड

Chhattisgarh News

भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव

Chhattisgarh News: बलौदाबाजार मामले में विधायक देवेन्द्र यादव की मुश्किलें कम नहीं हो रही है, उन्होंने 17 अगस्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. वहीं आज उन्हे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया था. जहां उनकी रिमांड 7 दिन के लिए बढ़ाई गई थी. अब उन्हें 27 अगस्त को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.

देवेन्द्र यादव को 17 अगस्त को किया गया था गिरफ्तार

बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी गिरफ्तारी भिलाई स्थित आवास से हुई थी. पुलिस ने उन्हें बलौदाबाजार कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें 3 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था.

ये भी पढ़ें- विस्तार न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, अंकिता रजक को निशुल्क मिलेगी नीट कोचिंग, बिलासपुर के आचार्य इंस्टीट्यूट ने उठाया जिम्मा

देर रात कांग्रेस विधायक देवेंद्र को पुलिस रायपुर सेंट्रल जेल लेकर पहुंची थी. विधायक संविधान की कॉपी भी हाथ में पकड़े हुए थे और उसे दिखाते रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे. पुलिस और समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई थी. फिर आज सुनवाई ने बाद उनकी रिमांड बढ़ा दी गई है.

Exit mobile version