Vistaar NEWS

Chhattisgarh: योग दिवस के कार्यक्रम से गायब रहे एसपी और कलेक्टर, भड़कीं विधायक रेणुका सिंह

Chhattisgarh

सोनहत से विधायक रेणुका सिंह

Chhattisgarh News: सोनहत विधायक रेणुका सिंह आज उस वक्त भड़क गई जब योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर और एसपी नहीं पहुंचे. रेणुका सिंह ने कहा कि ऐसे कलेक्टर और एसपी की यहां जरूरत नहीं है. वे मामले को गंभीरता से सरकार के सामने रखेंगी. रेणुका सिंह के इस सख्त अंदाज के बाद अब माना जा रहा है कि कलेक्टर एसपी से सरकार स्तर पर पूछताछ हो सकती है.

बता दें कि भरतपुर जिले के जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रेणुका सिंह मौजूद थी, साथ ही दूसरे भाजपा कार्यकर्ता और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल थे. लेकिन इस कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ जिले के कलेक्टर और एसपी नहीं पहुंचे.

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: बिलासपुर में कंडील लेकर बिजली विभाग पहुंचे कांग्रेसी, बोले- बिजली गुल की व्यवस्था सुधारिए, नहीं तो हर दिन करेंगे आंदोलन

विधायक रेणुका सिंह ने क्या कहा?

योग दिवस के कार्यक्रम में एसपी और कलेक्टर के मौजूद नहीं रहने पर जब पत्रकारों ने इस मामले में रेणुका सिंह से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कलेक्टर और एसपी सिर्फ मंत्री के आने पर नहीं पहुंचे तो गलत बात है. उन्हें विधायक के आने पर भी मौजूद होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं इसे गंभीरता से ले रही हूं और ऐसे कलेक्टर-एसपी को जिले में रहने की जरूरत नहीं है.

कार्यक्रम में क्यों शामिल नहीं हुए एसपी-कलेक्टर

वहीं दूसरी तरफ मौजूद अन्य अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि कलेक्टर की तबीयत खराब होने की वजह से योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके तो पुलिस अधीक्षक रात में एक आपराधिक घटना की सूचना पर पहुंचे थे और वे वहां से रात 3:00 बजे वापस घर लौटे थे इसके कारण इस आयोजन में शामिल नहीं हुए. अब देखना होगा कि रेणुका सिंह इसे आगे किस तरीके से ले रही हैं और सरकार किस तरीके से कार्रवाई करती है.

Exit mobile version