Chhattisgarh News: पीपुल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन इंडिया के तत्वावधान राष्ट्रीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता विगत दिनों नागपुर महाराष्ट्र में सम्पन्न हुई जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने कुल 21 मेडल प्राप्त किए हैं. छत्तीसगढ़ के महासचिव श्रीकांत ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ियों का चयन आगामी विश्व पंजा कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो कि यूरोप 2024 व ओपन एशिया पंजा कुश्ती प्रतियोगिता 2024-25 इंडिया में ही आयोजित होनी है.
भारतीय पंजा कुश्ती संघ के मुख्य संरक्षक एवं छत्तीसगढ़ पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष जी सुरेश पिल्ले ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. छत्तीसगढ़ के टीम कोच ऋषभ जैन के नेतृत्व में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. टीम के प्रशिक्षक छत्तीसगढ़ के टीम कप्तान सन्नी बंसोड़ थे. महिला टीम कप्तान रुपाली फूले व टीम मैनेजर राम किशोर साहू व राष्ट्रीय रेफरी आशीष बंसोड़ ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया.
ये भी पढ़ें- जानिए कैसे छत्तीसगढ़ में 10 लाख लोगों को मिलेगा मीठा पानी, किस योजना के तहत होगा काम
विधायक रिकेश सेन ने विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से सभी विजेता खिलाड़ियों ने मुलाकात की. इस मौके पर रिकेश सेन ने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफ्जाई करते हुए यूरोप 2024 पंजा कुश्ती में बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा करते हुए सभी को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया. इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों में सुरैया फातिमा, 45 किग्रा बालिका सब जूनियर को लेफ्ट हैंड में रजत पदक, जूनियर राइट हैंड में स्वर्ण, लेफ्ट हैंड स्वर्ण पदक, आकाश मिश्रा को 50 किग्रा बालक सब जूनियर राइट हैंड में कांस्य पदक, तिलक बेहरा, 75 किग्रा बालक जूनियर लेफ्ट हैंड में रजत पदक, मयंक ओझा, 85 किग्रा बालक यूथ लेफ्ट हैंड में स्वर्ण पदक, अब्दुल कादिर 85 किग्रा बालक यूथ राईट हैंड में स्वर्ण पदक, स्नेहा सिंह 60 किग्रा बालिका राइट हैंड कांस्य और लेफ्ट हैंड में कांस्य पदक, खुशी सिंह, 70 किग्रा बालिका लेफ्ट हैंड कांस्य पदक, श्रीमंत झा 85+ किग्रा पुरुष पैरा स्टैंडिंग लेफ्ट हैंड स्वर्ण पदक, हर्ष कोडियर पैरा स्टैंडिंग जूनियर 60 किग्रा लेफ्ट हैंड स्वर्ण पदक, सीनियर 85 किग्रा लेफ्ट हैंड में स्वर्ण पदक, प्रीति यादव 65 किग्रा पैरा वि.आई राईट हैंड रजत व लेफ्ट हैंड रजत पदक, बिंदा यादव 70 किग्रा पैरा सिटिंग महिला राइट हैंड रजत पदक, राम खिलावन साहू 85 किग्रा पैरा स्टैंडिंग लेफ्ट हैंड रजत पदक, पर्लीन कौर 50 किग्रा पैरा वि.आई स्टैंडिंग राईट हैंड स्वर्ण और लेफ्ट हैंड स्वर्ण पदक, जी संदीप कुमार 65 किग्रा पैरा सिटिंग राइट हैंड कांस्य पदक, होरी लाल यादव 70 किग्रा पैरा सिटिंग लेफ्ट हैंड में कांस्य पदक विजेता को सम्मानित कर विधायक रिकेश सेन ने बधाई दी.