Vistaar NEWS

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार हुई कम, अब तक 756.5 mm हुई औसत वर्षा, जानिए आपके जिले का क्या है हाल

weather news

मौसम समाचार

Chhattisgarh News: प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी पहले थोड़ी कम हुई है. लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे. रायपुर व बस्तर संभाग में लगातार हो रही बारिश पर भी ब्रेक लगा है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में बारिश की गतिविधि में कमी आ सकती है. तो वहीं सरगुजा संभाग में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है

छत्तीसगढ़ में अब तक 756.5 मि.मी. हुई औसत वर्षा

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 756.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 12 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1698.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 377.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में भगवान जगन्नाथ के नाम पर पड़ा इस गांव का नाम, यहां के शिव मंदिर में दर्शन से हर मनोकामना होती है पूरी

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 687.1 मिमी, बलरामपुर में 1022.2 मिमी, जशपुर में 573.6 मिमी, कोरिया में 717.3 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 744.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। इसी प्रकार, रायपुर जिले में 658.5 मिमी, बलौदाबाजार में 790.9 मिमी, गरियाबंद में 732.9 मिमी, महासमुंद में 545.3 मिमी, धमतरी में 705.8 मिमी, बिलासपुर में 695.0 मिमी, मुंगेली में 725.7 मिमी, रायगढ़ में 633.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 419.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 719.7 मिमी, सक्ती 608.2 कोरबा में 962.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 691.2 मिमी, दुर्ग में 485.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी.कबीरधाम जिले में 597.6 मिमी, राजनांदगांव में 812.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 915.9 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 559.3 मिमी, बालोद में 835.6 मिमी, बेमेतरा में 433.7 मिमी, बस्तर में 838.1 मिमी, कोण्डागांव में 786.2 मिमी, कांकेर में 1005.5 मिमी, नारायणपुर में 914.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 997.0 मिमी और सुकमा जिले में 1073.3 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई.

Exit mobile version