BJP Candidates List: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पहली लिस्ट में ही छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर नाम का ऐलान हो गया है.
छत्तीसगढ़ 11 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों का ऐलान किया गया है. जिसमें कोरबा से सरोज पांडे, दुर्ग से विजय बघेल, सरगुजा से चिंतामणि महाराज, रायगढ़ से राधेश्याम राठिय, जांजगीर चांपा से कमलेश जांगड़े, बिलासपुर से तोखन साहू, राजनांदगांव से संतोष पांडे, बस्तर से महेश कश्यप, रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद से रूप कुमारी चौधरी, कांकेर से भोजराज नाग.
छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, लिस्ट में देखिए किसे-कहां से मिला टिकट#BjpCandidateList #Chhattisgarh #LokSabhaElections2024 #VistaarNews pic.twitter.com/pWvUI5w3oN
— Vistaar News (@VistaarNews) March 2, 2024
इन सांसदों का कटा टिकट
लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद अब तस्वीर साफ हो गई है. इसमें चार सांसदों का टिकट काट दिया गया है. जिसमे रायपुर के सांसद सुनील सोनी, महासमुंद से चंदू लाल साहू, कांकेर के सांसद मोहन मंडावी और जांजगीर के सांसद गुहराम अजगले का टिकट काटा गया है. पिछले सांसदों में से सिर्फ दो सांसद अपनी टिकट बचा पाए इसमें राजनांदगांव से संतोष पांडे और दुर्ग से विजय बघेल हैं.