Vistaar NEWS

Naxali Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 जवान घायल

Bijapur

पुलिस-नक्सल मुठभेड़

Naxali Encounter: बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 2 जवान घायल हो गए.

नक्सली मुठभेड़, DRG के 2 जवान घायल

बीती रात माओवादी विरोधी अभियान पर संयुक्त टीम निकली थी. अभियान के दौरान एसटीएफ आरक्षक/ संत कुमार कोमरे को दाहिने हाथ मे एवं बस्तर फाईटर आर/महेश गटपल्ली को पैर में सामान्य चोंट आई है. घायल जवानों को प्राथमिक उपचार उपरान्त बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रायपुर भेजा गया है. क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग जारी है.

ये भी पढ़ें- बुर्का पहनकर शो रूम में घुसा चोर, फिल्मी स्टाइल में की 30 लाख की चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर

31 मार्च को लैपटॉप वाली महिला नक्सली ढेर

बता दें कि 31 मार्च 2025 को दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवान एंटी नक्सल अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. इस जवाब में सुरक्षाबल के जवानों ने भी फायरिंग की. मुठभेड़ में एक महिला नक्सली रेणुका ढेर हो गई. उसके पास से लैपटॉप, INSAS  राइफल और अन्य हथियार समेत गोला-बारूद बरामद किए गए.

प्रेस टीम की प्रभारी थी रेणुका

नक्सली कमांडर रेणुका तेलंगाना के वारंगल कडवेन्डी की रहने वाली थी. उसके एक नहीं कई नाम थे. रेणुका के अलावा वह भानु उर्फ चैते उर्फ सरस्वती उर्फ दमयन्ती के नाम से भी जानी जाती थी. वह नक्सल स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZ) की प्रेस टीम प्रभारी और SZCM (स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर) रैंक की थी. DKSZ नक्सलियों का मजबूत संगठन माना जाता है.

Exit mobile version