Chhattisgarh News: 9 जुलाई को छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के विनागुंडा गांव के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. जिसमें एक महिला नक्सली ढेर हुई. महिला नक्सली से हथियार के साथ-साथ पहली बार मुठभेड़ स्थल से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने निकल कर आई है.
दरअसल नक्सली अपने सुरक्षित ठिकाने पर प्रयोगशाला यानी लैब बनाये हुए थे, जिसे जवानों ने ध्वस्त कर दिया. साथ ही लैब के सामानों को अपने साथ ले आए. नक्सलियों के लैब से भारी मात्रा में प्रयोगशाला में उपयोग होने वाले सामान बरामद हुआ हैं. नक्सलियों के लैब से सूक्ष्मदर्शी, नाइट्रिक एसिड, थर्मोमीटर, टेस्ट ट्यूब, ट्रांजिस्टर, वर्नियर कैलीपर्स सहित कई भौतिक और रसायन विज्ञान लैब में उपयोग होने वाले समाग्रीयां और एक अंग्रेजी में लिखा हुआ विज्ञान की किताब के पन्ने मौके से बरामद हुआ हैं. पहली बार जंगल में नक्सलियों के ठिकाने से इस प्रकार से लैब के समान मिलाना कई सारे सवालों को जन्म जरूर दे रहा है थीफ पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से जांच रही है.
कांकेर DRG और नक्सलियों के बीच हुई थी मुठभेड़
बता दें कि कांकेर के थाना छोटेबेठिया के ग्राम बिनागुन्डा (थाना से 12 किमी. पूर्व दक्षिण दिशा) के जंगल में कांकेर DRG औरनक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों द्वारा घटना स्थल की सर्चिंग करने पर 01 महिला नक्सली के शव व 01 नग .303 रायफल, 01 नग .315 बोर रायफल सहित भारी मात्रा में हथियार व अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया था.
नक्सली महिला पर था 8 लाख का ईनाम
पुलिस अधीक्षक, कांकेर श्री इंदिरा कल्याण द्वारा बताया गया है मुठभेड़ स्थल से बरामद की गई महिला माओवादी की शिनाख्तगी रीता मड़ियांम उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम मनकेली जिला-बीजापुर के रूप में हुई है, उक्त मृत महिला माओवादी कैडर PLGA Military Company- 5 की सदस्या हैं, उसके ऊपर 8 लाख रुपये का ईनाम भी घोषित है.