Vistaar NEWS

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, जानें रजिस्ट्रेशन का अंतिम तारीख

CG News

प्रतीकात्मक चित्र

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसके लिए छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने छत्तीसगढ़ नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. एलिजिबल कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट cgdme.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. यह काउंसलिंग के चार राउंड में होगी. पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरु होगी.

बता दें कि इस साल 5 मई को NEET UG परीक्षा आयोजित की गई और परीक्षा के परिणाम 4 जून को घोषित किए गए. बाद में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 23 जून को दोबारा परीक्षा आयोजित की गई. जिसका 30 जून को रिजल्ट जारी किया गया.

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: पावर प्लांट में जमीन गई पर प्रशासन ने नहीं दिया मुआवजा, कोर्ट ने जिला प्रशासन की 6 गाड़ियों को कुर्क करने का दिया निर्देश

चार राउंड में होगी काउंसलिंग

बता दें कि छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी CG नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, काउंसलिंग कुल चार राउंड में होगी. पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरु हो चुकी है और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 24 अगस्त को खत्म हो जाएगी. 27 अगस्त को पहली मेरिट लिस्ट आएगी और 28 और 29 अगस्त को सीट अलॉटमेंट होगा. वहीं 30 अगस्त को नतीजे आएंगे. अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट cgdme.in पर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं.

कैसे करें भुगतान

अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रूपए रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे. वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा. इसके साथ ही एनआरआई छात्रों को 10 हजार रुपए का भुगतान करना पड़ेगा. उम्मीदवार इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: 21 अगस्त को प्रदेशभर के जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, देवेन्द्र यादव की गिरफ़्तारी का करेंगे विरोध

जमा करने पड़ेंगे ये जरूरी डॉक्यूमेंट

छत्तीसगढ़ के नीट काउंसलिंग के लिए इन दस्तावेजों की जरुरत होगी.

Exit mobile version