Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सरकंडा स्थित बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के पेट्रोल पंप में चाकू की नोक पर लूटपाट का प्रयास किया गया. पीड़ित की रिपोर्ट पर मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें से एक नाबालिग है जबकि दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रार्थी कान्हा साहू पिता दिलहरण साहू निवासी माताचौरा पुराना सरकण्डा ने दिनांक 10 मई को सरकंडा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सरजू पेट्रोल पंप सीपत चौक में पेट्रोल डालने का काम करता है.
कान्हा साहू ने बताया कि सुबह लगभग 10.00 बजे आनंद सप्रे नामक व्यक्ति अपने नाबालिग साथी के साथ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने आया और हाथ में रखे रूपये को देखकर छिनने लगा. जिसे मना किया लेकिन वह नहीं माना. इसी दौरान आनंद सप्रे के साथ आए उसके नाबालिग दोस्त ने अपने पास रखे धारदार चाकू को निकालकर प्रार्थी पर वार कर दिया. जिससे पीड़ित के दाहिने हाथ में चोट लग गई.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: धमतरी में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में लाखों का इनामी नक्सली ढेर
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पैसों की छिना झपटी और मारपीट करते देख आसपास के कर्मचारी बीच बचाव करने लगे. पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी आनंद सप्रे एवं उसके नाबालिग साथी को घेराबंदी कर पकड़ा गया. जिसके कब्जे से धारदार हथियार जब्त कर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.