Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा ने संगठन विस्तार का बड़ा फैसला लिया है. पार्टी ने बीजेपी के पदाधिकारियों को नियुक्त किया है. इसमें प्रदेश महामंत्री ,प्रदेश मंत्री,संभाग प्रभारी और प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों की नियुक्ति किया गया है. कार्यसमिति में पार्टी 12 लोगों की नियुक्ति किया है. इसके अलावा 4 प्रदेश महामंत्री, तीन संभाग प्रभारियों की नियुक्ति किया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने नियुक्ति आदेश जारी कर दिया है.
प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों के साथ प्रदेश महामंत्रियों की नियुक्ति
दरअसल शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव अपनी नई टीम तैयार कर लिया है. नई कार्यसमिति में ब्रजेश बिचपुरिया, कृष्णकांत पवार,ठाकुर शशि पवार, प्रभा दुबे, संजू नारायण सिंह ठाकुर, गुरु बालकदास साहेब, राजीव पांडेय, आर.पी.एस. त्यागी, डॉ. राधेश्याम बारले, एस.डी. बड़गैया, ओमप्रकाश देवांगन और राहुल टिकरिहा की नियुक्ति किया गया है. इसके अलावा संभाग प्रभारियों में राजा पांडेय को सरगुजा संभाग का प्रभारी,अनुराग सिंह देव को बिलासपुर संभाग और रजनीश कुमार सिंह को बस्तर संभाग का प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा प्रदेश महामंत्री में संजय श्रीवास्तव, रामजी भारती, जगदीश रोहरा और भरत लाल वर्मा को नियुक्त किया गया है, वहीं विकास रंजन महतो को प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.
अरुण साव के बाद किरण देव को मिली है प्रदेश की कमान
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में पार्टी ने बिलासपुर के लोकसभा सांसद अरुण साव को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई थी , लेकिन अरुण साव विधानसभा चुनाव जीत कर राज्य के डिप्टी सीएम बनाए गए है. तो अब पार्टी ने लोकसभा चुनाव के जगदलपुर के विधायक को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. अब किरण देव अपनी नई टीम बना रहे है. इसमें पहली नियुक्ति शुक्रवार कर दिया गया है.