Vistaar NEWS

Chhattisgarh: राजनांदगांव में व्यायाम उपकरण को हटाकर बनाया जा रहा शौचालय, बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं ने किया चक्का जाम

Chhattisgarh News

चक्का जाम

Chhattisgarh News: राजनांदगांव में चौपाटी में सालों से लगे बच्चो व बुजुर्गों के व्यायाम उपकरण को उखाड़ कर हाई टेक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. जिसको लेकर आज कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने मिलकर चक्का जामकर दिया है.

शौचालय निर्माण में अफसर कर रहे मनमानी

बता दे की चौपाटी से 200 मीटर के दायरे में कुल 5 शुलभ 12 से 15 सीट वाले शौचालय है. जिनमे 2 पूर्णतः बन्द है, और 3 निगम ने ठेके में दिया है. नवनिर्मित शुलभ शौचालय के स्थल परिवर्तन सहित बन्द पड़े शौचालयों को पुनः संचालित करने और ठेके में चल रहे सुलभ का सुगम रख रखाव को लेकर जिलाधीश से शिकायत भी कर दिया हैं. नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किसुन यदु ने बताया कि व्यायाम उपकरण उखाड़ शौचालय निर्माण को अनुचित बताया. उन्होंने कहा कि यहाँ मॉनिंग वॉक किया जाता है, जहाँ हाईटेक सुलभ नही बनना चाहिए था.

ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन में हॉस्टल से घर लौटी छात्राओं की मौत, SDM ने दिए जांच के निर्देश

राजगामी की जगह में बिना अनुमति किये गए निर्माण

सांसद द्वारा किये गए भमिपूजन पर सवाल उठ रहे है. आउट होने के बाद जगह कैसे बदली, स्थल परिवर्तन का अधिकार एमआईसी को है, पर निगम चेयरमैन को अंधेरे में रखा गया. कोई प्रस्ताव नहीं हुआ. जनता सहित भाजपा-कांग्रेस पार्षदों ने निर्माण को अनुचित बताया है. फिर भी हो रहा निर्माण कार्य को लेकर आज भाजपा व कांगेस नेताओं ने एक साथ मिलकर चक्का जाम किया है.

Exit mobile version