Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सेना के जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. सीआरपीएफ 222 बटालियन के जवानों ने शुक्रवार को नक्सलियों की साजिश को नाकाम करते हुए 8 किलो आईईडी बरामद किया है. सुरक्षाबलों ने आईईडी को मौके पर ही बर्बाद कर दिया है.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में CRPF ने बड़ी नक्सली साजिश की नाकाम
▪️CRPF 222 बटालियन के जवानों ने बरामद की 8 किलो IED
▪️जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने IED लगाए थे
▪️बरामद IED को ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया गया है#Chhattisgarh #CGNews #Bijapur #IED #NaxalAttack #CRPF… pic.twitter.com/af77TGBdvG— Vistaar News (@VistaarNews) February 16, 2024
इससे पहले जनवरी में पोटकापल्ली के पास नक्सलियों द्वारा लगाया गया 15 किलो का आईईडी बरामद किया गया था. यह आईईडी 212 बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था. हालांकि, नक्सलियों की साजिश को जवानोंं ने नाकाम कर दिया था.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: इन शर्तों के साथ सरकार से वार्ता को तैयार नक्सली, डिप्टी सीएम ने दिया था बातचीत का
पहले भी बीजापुर में हो चुका है ब्लास्ट
इससे पहले रविवार को बीजापुर जिले में ही एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान घायल हो गया. पुलिस ने बताया था कि प्रेशर आईईडी नक्सलियों ने लगाया था, जिससे विस्फोट हुआ. आईजी बस्तर पी सुंदरराज के मुताबिक, डुमरीपालनार और तिमेनार गांव के बीच विस्फोट स्थल से 5-5 किलो वजनी तीन आईईडी भी बरामद किए गए थे.