Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों की परफॉर्मेंस और रिजल्ट को सुधारने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से जनवरी के महीने में दोनों क्लास के बच्चों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से 9 बिंदुओं में दिशा-निर्देश के साथ आदेश जारी कर दिया गया है.
जनवरी में होगी प्री बोर्ड परीक्षा
जनवरी महीने के आखिरी सप्ताह में प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में आने वाले सवाल और प्रश्न पत्र छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित ब्लू प्रिंट के आधार पर तैयार किए जाएंगे.
जिले करेंगे टाइम टेबल जारी
प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में किया जाएगा, जिसके लिए टाइम टेबल सभी जिले खुद जारी करेंगे. प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी विषयवार समिति बनाएंगे. जिला शिक्षा अधिकारी इस समिति की निगरानी भी करेंगे.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh सरकार ने किया जनजातीय सलाहकार परिषद का गठन, CM साय बने अध्यक्ष
दिशा-निर्देश जारी
स्कूल शिक्षा विभाग ने प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए 9 बिंदुओं में दिशा-निर्देश जारी किए हैं-
- सभी जिले में प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा
- प्री-बोर्ड परीक्षा पूरे पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित होगी
- 10वीं और 12वीं का पाठ्यक्रम 10 जनवरी 2025 तक पूरा होना चाहिए
- प्री-बोर्ड परीक्षा जनवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाए. प्री-बोर्ड का समय सारिणी हर जिला खुद जारी करेगा
- प्रश्न पत्र निर्माण के लिए विषयवार समिति का गठन जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे
- प्रश्न पत्र का निर्माण, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा निर्धारित ब्लू प्रिंट के अनुसार किया जाएगा
- प्रश्न पत्र निर्माण समिति के सदस्यों को ब्लू प्रिंट का प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की विषय समिति के जिलों में उपलब्ध विषय विशेषज्ञों के द्वारा दिया जाएगा
- विषय विशेषज्ञों को यथा संभव प्रश्न निर्माण समिति में रखा जाए
- 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को भी ब्लू प्रिंट से परिचित कराया जाए ताकि वे बोर्ड परीक्षा की तैयारी ब्लू प्रिंट के आधार पर कर सके
ये भी पढ़ें- CG News: कोरिया के नेशनल पार्क में बाघ का शव मिलने से मचा हड़कंप, आज होगा पोस्टमार्टम