Chhattisgarh News : केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की, उन्होंने बिलासपुर के लिए नए एम्स और पेंड्रा गौरेला मरवाही के लिए नया मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग की है.
बिलासपुर के लिए नए एम्स को लेकर तोखन साहू ने की मांग
जिले की चिकित्सा व्यवस्था थोड़ी नाजुक है, जिसके कारण ही केंद्रीय राज्य मंत्री की नजर यहां के स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर है. जिले के एम्स और जिला चिकित्सालय में ठीक तरह से मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है. जिस तरह से मरीजों का इलाज होना चाहिए. सुविधा होने के बाद भी डॉक्टरों की कमी और मशीनों के बंद होने का खेल चल रहा है जिसके चलते ही यहां और संभाग के आने वाले मरीज को सही तरह से लाभ नहीं मिल रहा है जिस तरह से मिलना चाहिए. जिसके चलते ही केंद्रीय राज्य मंत्री साहू ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलकर इस दिशा में काम करने और बिलासपुर और पेंड्रा में नजर इनायत करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- CM विष्णुदेव साय ने बजट 2024 को बताया ऐतिहासिक, बोले- इससे कृषि और रोजगार के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी
मल्टीसुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनकर तैयार, पर संचालित नहीं
दूसरी तरफ कोनी में मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की बिल्डिंग बनकर तैयार है, लेकिन स्टाफ और मशीनों के अभाव में अभी तक यह अस्पताल संचालित नहीं हो पाया है जबकि यहां कई बड़ी सुविधा शुरू होने वाली है. सबसे बड़ी बात है कि यहां बर्न यूनिट से लेकर कैंसर यूनिट और हार्ट किडनी न्यूरो के डॉक्टरों की नियुक्ति होनी है, जिसकी सुविधा फिलहाल बिलासपुर के किसी भी अस्पताल में नहीं है. लोग इसकी राह तक रहे हैं लेकिन अभी तक बिल्डिंग बनकर ही तैयार हुई है शुरू कब होगा. इस बात को लेकर फिलहाल कई तरह के सवाल है यही कारण है कि केंद्रीय राज्य मंत्री एक नए एम्स और चाहते हैं ताकि बिलासपुर की स्वास्थ्य सुविधाएं संवर सके और लोगों को राहत मिले.