Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट से BJP विधायक और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक पोस्टर सामने आया है, जिसमें उनके लापता होने की बात कही गई है. इस पोस्टर को पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने शेयर किया है. जानिए क्या है पूरा मामला-
लापता हुईं BJP विधायक रेणुका सिंह!
सोशल मीडिया पर भरतपुर सोनहत की विधायक और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रहीं रेणुका सिंह के लापता होने का पोस्टर नजर आ रहा है. इस पोस्टर को भरतपुर सोनहत विधानसभा से पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने पोस्ट किया है. उन्होंने इसे पोस्ट करते हुए लिखा- ‘बेटियों की लुट रही है अस्मत, लापता विधायक मंत्री बनने कर रही है कसरत.’
गैंगरेप को लेकर साधा निशाना
बता दें कि भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के जनकपुर में एक दिन पहले ही शिक्षकों और डिप्टी रेंजर द्वारा एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने क्षेत्र की विधायक रेणुका सिंह की क्षेत्र और विधानसभा में अनुपस्थिति को लेकर सवाल उठाते हुए यह पोस्टर शेयर किया है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Weather: बढ़ती ठंडी ने बढ़ाई परेशानी, बलरामपुर में बदली स्कूलों की टाइमिंग
विधानसभा में सबसे कम उपस्थिति
बता दें कि पोस्टर में रेणुका सिंह की छत्तीसगढ़ विधानसभा में सबसे कम उपस्थिति की बात कही गई है. उसमें लिखा है कि वह अब तक केवल 9 दिन ही विधानसभा सत्र में हिस्सा ली हैं, जो प्रदेश के 90 विधायकों में सबसे कम है.