Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ में एक साथ होंगे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, डिप्टी CM अरुण साव ने बताया साथ में होगी घोषणा

chhattisgarh_election

डिप्टी CM अरुण साव

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नगरीय चुनाव और पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. सोमवार को अध्यक्ष के आरक्षण की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. इस बीच डिप्टी CM और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा एक साथ होगी. दोनों चुनाव एक साथ होंगे. अलग-अलग चरणों में मतदान कराए जाएंगे.

एक साथ होगी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा

डिप्टी CM और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा-‘ प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा एक साथ होगी. अलग-अलग चरणों में मतदान कराए जाएंगे. अलग-अलग चुनाव कराने में जो समय जाया होता है वह चुनाव की प्रकिया एक साथ कराने में नहीं होगा. प्रदेश में अलग-अलग चरण में चुनाव कराए जाएंगे.’

नगरीय निकाय चुनाव एक दिन में संपन्न होंगे

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर CM विष्णु देव साय ने कहा- ‘ चुनावों की घोषणा एक साथ ही होगी. नगरीय निकाय चुनाव एक दिन में संपन्न होगा, जबकि पंचायत चुनाव 3 दिनों में संपन्न होंगे.’

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh निकाय चुनाव के लिए आरक्षण तय होते ही बढ़ी सुगबुगाहट, रायपुर मेयर के लिए कांग्रेस-BJP से ये नाम आगे

राज्य निर्वाचन आयोग को भेजेंगे सूची

डिप्टी CM अरुप साव ने कहा-‘नगरीय निकायों के चुनाव के लिए आज महापौर अध्यक्ष के पदों का आरक्षण हो गया है. आज से नगरीय निकायों में चुनाव का वातावरण बन जाएगा. अब आरक्षण तय होने के बाद उसकी सूची हम राज्य निर्वाचन आयोग को भेजेंगे. आरक्षण नियमों के अनुरूप हुआ है. BJP हमेशा चुनावों के लिए तैयार रहती है. सूची भेजने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीख तय करेगा.’

आरक्षण प्रक्रिया पूरी

छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगमों में आरक्षण घोषित हो चुका है, जिनमें से 10 नगर निगमों में चुनाव होना है.

SC के लिए आरक्षित

ST के लिए आरक्षित

OBC के लिए आरक्षित

सामान्य महिला के लिए आरक्षित

सामान्य वर्ग अनारक्षित

Exit mobile version