Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने ड्यूटी पर तैनात पर जवानों पर हमला कर दिया. इस हमले में दो जवान घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है. बीच बाजार इस वारदात को अंजाम देने के अलावा नक्सलियों ने जवानों के पास हथियार भी लूटे हैं. घटना के बाद इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है.
जवानों पर हमला
नक्सलियों ने इस कायराना हरकत को सुकमा जिले के जगरगुंडा साप्ताहिक बाजार में अंजाम दिया है. नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने ड्यूटी पर तैनात दो जवानों पर हमला कर दिया. साथ ही उनके पास से हथियार भी लूट लिए. नक्सलियों द्वारा हमले के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई.
जवानों का इलाज जारी
इस हमले में दोनों जवान घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है. घायल जवानों के नाम -करतम देवा और सोढ़ी कन्ना है. सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने इस हमले की पुष्टी की है. उन्होंने बताया कि हमले के बाद इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर तालाब में पलटी कार, 8 लोगों की मौत
सुकमा में अब तक जवानों पर हुए हमले
30 जनवरी 2024- टेकलागुडा मुठभेड़, 3 CRPF जवान शहीद और 14 घायल
23 जून 2024- जगरगुंडा थाना क्षेत्र में IED विस्फोट में पुलिस वाहन चपेट में आया था. इसमें 201 बटालियन कोबरा के 2 जवान शहीद हो गए थे.
17 जुलाई 2024- तर्रेम में IED ब्लास्ट में STF के 2 जवाब शहीद, 6 घायल
20 फरवरी 2023: सुकमा में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर में 3 सुरक्षाकर्मी शहीद
25 फरवरी 2023: सुकमा में पुलिस नक्सली एनकाउंटर में तीन जवान शहीद. करीब 6 नक्सली भी मारे गए थे.
26 अप्रैल 2023: जगरगुंडा-अरनपुर में नक्सलियों ने लैंड माइन विस्फोट में किया था. इस हादसे में 10 जवान शहीद हो गए थे, जबकि सिविलियन ड्राइवर भी शिकार हुआ था.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: पूजा के बाद खोला रस मलाई का पैकेट तो चलने लगे कीड़े, फोटो हुई वायरल