Vistaar NEWS

Chhattisgarh: स्वतंत्रता दिवस के दिन छत्तीसगढ़ के ‘माउंटेन मैन’ ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा

Chhattisgarh News: दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट फतह करने वाले माउंटेन मेन राहुल गुप्ता ने अब एक और इतिहास रच दिया. स्वतंत्रता दिवस के दिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊंची चोटी माउंट कोज़िअस्को में तिरंगा फहराकर छत्तीसगढ़ का ही नहीं पूरे भारत का नाम रौशन किया. राहुल गुप्ता ने माउंट कोज़िअस्को की चोटी पर जाकर छत्तीसगढ़ की जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.

चोंटी में चड़कर कहा – “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया”

छत्तीसगढ़ के बेटे राहुल गुप्ता ने “माउंट कोज़िअस्को की टॉप पर चढ़ाई कर पूरे देश का नाम रोशन कर दिया हैं . राहुल गुप्ता ने छत्तीसगढ़ के लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए एक वीडियो संदेश दिया. जिसमें उन्होंने कहा – “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया”. यह अभियान दिल्ली के मिशन पॉसिबल द्वारा आयोजित  की गई थी. जिससे आज राहुल गुप्ता को इसी सफलता मिल पाई हैं. इस अभियान में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के कुल 11 पर्वतारोही शामिल थे. अभियान का नेतृत्व हरियाणा के नरेंद्र यादव ने किया हैं. जिनके बताए गए मार्ग पर चल कर इसी सफलता प्राप्त हुई हैं.

ये भी पढ़ें- राजनादगांव में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का हुआ आयोजन, दिखे अलग-अलग रंग

तकलीफ भरा सफर पर राहुल ने नहीं मानी हार

बता दे की पर्वतारोहण की शुरुआत भारतीय समयानुसार 14 अगस्त की रात 2 बजे लास्ट कैम्प से की गई थी. काफी तकलीफ भरा सफर था जिसे पार कर पाना थोड़ा मुस्किल था. क्युकी वहाँ का तापमान लगभग -4 से -5 डिग्री सेल्सियस के बीच था, लेकिन राहुल ने हार नहीं मानी और अपनी चड़ाई पूरी की. जिससे आज सुबह साढ़े 9 बजे के करीब चोटी पर चड़ाई करना सफल हुआ. राहुल ने एक और इतिहास रच दिया.

Exit mobile version