Vistaar NEWS

Chhattisgarh News: प्रधानमंत्री मोदी ‘पीएम श्री योजना’ की करेंगे शुरुआत, 14,500 सरकारी स्कूलों को किया जाएगा अपग्रेड

PM Modi

PM Modi

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया पीएम श्री योजना की शुरुआत करेंगे. 19 फरवरी को प्रधानमंत्री इस योजना की शुरुआत करेंगे. पीएम श्री योजना का शुभारंभ कार्यक्रम 19 फरवरी को शाम 5.30 बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान शामिल होंगे.

14500 सरकारी स्कूल होंगे अपग्रेड

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश भर के 14500 सरकारी स्कूलों को पीएम श्री योजना में अपग्रेड किया जा रहा है.  इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों का चयन प्रथम चरण में किया गया है.  इसमें एलीमेंट्री स्तर पर 193 और सेकेंडरी स्तर पर 18 स्कूल शामिल है. विद्यार्थियों को इन स्कूलों में आईसीटी, डिजिटल क्लास रूम के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी. इन स्कूलों के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा और स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप, उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा.

स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी कार्यक्रम में होंगे शामिल

बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार, स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन और केन्द्रीय विद्यालय संगठन एवं नवोदय विद्यालय समिति द्वारा पीएम श्री योजना का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल होंगे. इसके कार्यक्रम में अलावा लोकसभा सांसद सुनील सोनी, विधायक राजेश मूणत, पुरन्दर मिश्रा, मोती लाल साहू, अनुज शर्मा, गुरू खुशवंत साहेब, इंद्र कुमार साहू और महापौर रायपुर  एजाज ढेबर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

Exit mobile version