Vistaar NEWS

Chhattisgarh: कोण्डागांव में बारिश का कहर, टॉयलेट की छत गिरने से 10 साल के बच्चे की हुई मौत

Chhattisgarh News

छत गिरने से बच्चे की मौत

Chhattisgarh News: कोंडागांव जिले में बारिश का कहर शुरू हो गया हैं. इसमें पलारी गांव के 10 साल के बच्चे आकाश मंडावी की मौत हो गई हैं. बताया जा रहा हैं कि टॉयलेट की छत गिरने से  हादसा हुआ. वहीं लगातार बारिश से तबाही मची है.

टॉयलेट की छत गिरने से हुई मासूम की मौत

26 जुलाई 2024 को कोंडागांव जिले में लगातार हो रही बारिश ने कहर बरपा रखा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.  इसी बीच प्राकृतिक आपदा के कारण एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सिटी कोतवाली कोण्डागांव के अंतर्गत आने वाले पलारी गांव के नानीपदर में आज सुबह एक 10 वर्षीय मासूम बच्चे के ऊपर टॉयलेट के छत गिर गई जिससे बच्चा मलबे के नीचे दब गया और मौके मे ही उसकी मौत हो गई .

ये भी पढ़ें – विधानसभा में गूंजा कोंटा-मोटू पुल का मामला, 8 साल में भी पूरा नहीं हुआ 32 करोड़ के पुल का काम

प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील

जानकारी के अनुसार, लगातार हो रही बारिश के कारण टॉयलेट की छत और सैप्टिक टैंक की दीवार गिर गई. इस हादसे में बालक आकाश मंडावी, पिता सुरजू मंडावी, मलबे में दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.  इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, और लोग इस हादसे से बेहद दुखी हैं. प्रशासन ने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए लोगों से अपील की है कि वे बारिश के मौसम में सावधानी बरतें और टूटे-फूटे मकानों या ढांचों के पास न जाएं. प्रशासन ने इस आपदा की स्थिति में प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के लिए त्वरित कदम उठाने का आश्वासन भी दिया है.

Exit mobile version