Vistaar NEWS

Chhattisgarh: ट्रैफिक नियमों का उल्‍लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त, निशाने पर तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वाले

Chhaattisgarh news

रायपुर ट्रैफिक पुलिस

Chhattisgarh News: सड़क सुरक्षा माह के दौरान दो सप्ताह में ही सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत से प्रशासन हैरान है. लोगों को समझाइश देने के बाद हादसों में कमी आनी चाहिए थी. लेकिन हादसे और ज्यादा बढ़ गए हैं. इसके चलते अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती के साथ ही समझाइश भी दी जा रही है. एक फरवरी से हेलमेट और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ही सख्ती होनी है.

जनवरी माह में ट्रेफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक सुरक्षा महीने का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस ने प्रत्येक चौक-चौराहों पर लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने की समझाइश दी गई. जागरूकता अभियान चलाया गया. स्कूली बच्चों की क्लास लगाई, जहां ट्रैफिक के जवान बच्चों को ट्रैफिक रूल्स बताते नजर आए. यहां तक कि ट्रैफिक जागरूकता को लेकर शार्ट फिल्म बनाई गई.

एसएसपी समेत ट्रैफिक के तमाम अधिकारी कर्मचारी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह देते रहे हैं. इसके बावजूद सड़क दुर्घटना में कमी नहीं है, दो सप्ताह में ही सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. ट्रैफिक पुलिस को समझा ही नहीं आ पा रहा है कि आखिर इतनी जागरूकता के बाद भी सड़क हादसों में कमी क्यों नहीं आ पा रही है?

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: विष्णु सरकार ने कांग्रेस की राजीव युवा मितान क्लब योजना को किया बंद, हर साल क्लब को मिलते थे 1 लाख रुपए

एक फरवरी से नियम और सख्त

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एक फरवरी से ट्रैफिक पुलिस सख्त नियम अपनाने जा रही है. अब हेलमेट एकदम अनिवार्य कर दिया गया है. एक फरवरी से हेलमेट नहीं पहनने वालों को तगड़ा जुर्माना देना होगा. यही सख्ती सीट बेल्ट ना बांधने वालों के साथ बरती जाएगी. शराब पीकर वाहन चलाने और दुर्घटना करने वाले, तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वाले पुलिस के निशाने पर रहेंगे.

Exit mobile version