Vistaar NEWS

Chhattisgarh निकाय चुनाव के लिए आरक्षण तय होते ही बढ़ी सुगबुगाहट, रायपुर मेयर के लिए कांग्रेस-BJP से ये नाम आगे

chhattisgarh

रायपुर मेयर के लिए ये नाम आगे

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों की तैयारी जोरों पर है. मंगलवार को रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के महापौर और अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से पूरी की गई. इस बार 14 नगर निगमों में 5 नगर निगम महिला के लिए आरक्षित किए गए.

आरक्षण प्रक्रिया

आरक्षण प्रक्रिया के बाद राज्य के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में चुनाव की अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी. इस बार चुनावों में बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवारों के भाग लेने की उम्मीद है. रायपुर नगर निगम भी इस बार महिला सामान्य के लिए आरक्षित किया गया है. आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद महिलाओं भी खुश नजर आईं. जानिए कौन सा निगम किसके लिए आरक्षित-

छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगमों में आरक्षण घोषित हो चुका है, जिनमें से 10 नगर निगमों में चुनाव होना है.

SC के लिए आरक्षित

ST के लिए आरक्षित

OBC के लिए आरक्षित

सामान्य महिला के लिए आरक्षित

सामान्य वर्ग अनारक्षित

ये भी पढ़ें- CG News: निगम चुनाव के लिए आरक्षण तय, ST, SC और OBC समेत महिलाओं के लिए ये सीटें आरक्षित

रायपुर नगर निगम मेयर के लिए रेस में ये नाम आगे

नगर निगम चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होते ही उम्मीदवारों के नामों की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है. इस बीच रायपुर मेयर के लिए कांग्रेस और BJP के संभावित उम्मीदवार, जो रेस में आगे हैं उनके नाम सामने आने लगे हैं.

कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार

दीप्ति दुबे– पूर्व महापौर प्रमोद दुबे की पत्नी हैं. वह प्रमोद दुबे के साथ राजनीति में सक्रिय भी रही हैं.

राधिका नागभूषण राव– एक बार पार्षद रही हैं. उनके पति नागभूषण राव लगातार पार्षद चुने जाते रहे हैं.

निशा देवेंद्र यादव– निशा दो बार से पार्षद हैं और उनके पति देवेंद्र यादव भी राजनीति में सक्रिय हैं।

किरणमई नायक- वर्तमान में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हैं. पूर्व महापौर भी रही हैं .उनका कार्यकाल 2026 तक है. पार्टी अगर टिकट देती है तो वह महिला आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर उम्मीदवार बन सकती हैं.

भाजपा के संभावित उम्मीदवार

मीनल चौबे- वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष है और लगातार नगर निगम की राजनीति में सक्रिय हैं.

सीमा संतोष साहू- दो बार की पार्षद है और भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष भी हैं. ओबीसी वर्ग से आती हैं ऐसे में उनकी दावेदारी मानी जा रही है.

प्रभा दुबे- सक्रिय संगठन की राजनीति में सक्रिय हैं. प्रभा दुबे को पार्टी ने किरणमई नायक के मुकाबले महापौर प्रत्याशी बनाया था, उनको हार का सामना करना पड़ा था.

Exit mobile version